पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने श्रमिकों की लगातार सुध लिया
1 min readश्रमिको की सुध लेते SP MR PRAFULLA THAKUR रहे सक्रिय
पटेवा झलप पिथौरा परिक्षेत्र में महासमुँद SP SRI PRAFULL THAKUR ने
श्रमिकों की लगातार सुध लिया
दवाई पानी नाश्ते के साथ भोजन व्यवस्था भी
DRIVERS को हिदायत की सावधानियाँ बरते-: सावधानी से बैठाये व गाड़ी चलाये !
SDOP PITHORA /RI/TI पूरी टीम रही सक्रियता से मौजूद ।
सेवा भाव छलका
बीते रात्रि में पुणे से कलकत्ता जा रही बस का टायर फट जाने से अनियंत्रित होकर टेका के पास NH53 डिवाइडर से टकरा गयी, जिसमे 42 यात्री सवार थे। बालबाल बचे।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद श्री प्रफुल्ल ठाकुर एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमति मेघा टेंभूरकर के निर्देशन में श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महोदय पिथौरा श्री पुपलेश कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिथौरा एवं स्टाफ द्वारा आज सुबह 42 यात्रियों को पिथौरा के पास ग्राम टेका के ग्रामीणों के सहयोग से सुबह का नाश्ता एवं दोपहर का भोजन व्यवस्था कर खाना खिलाया गया । बाद उन्हे उनके गंतव्य स्थान जाने के लिये रवाना किया गया ।शुक्र हैं कि कोई बड़ा हादसा टल गया ।
झलप मे SP TEAM सहित
थाना पटेवा झलक मे आज दिनांक 17 /5 /20 को महासमुंद पुलिस अधीक्षक श्रीमान प्रफुल्ल ठाकुर जी द्वारा थाना पटेवा के झलप में श्रमिक यात्रियों के लिए निःशुल्क सूखा नाश्ता पानी एवं दवाई का वितरण किया गया तथा वाहन चालकों को व यात्रियों को कुशल क्षेम पूछकर सावधानी से वाहन को चलाने और बैठने की हिदायत दिया गया इस दौरान SDOP पुपलेश कुमार पात्रे RI नायर ,थाना प्रभारी एल आर ठाकुर थाना स्टाफ पटेवा उपस्थित थे।
पिथौरा में भी
महासमुंद पुलिस अधीक्षक श्रीमान प्रफुल्ल कुमार ठाकुर जी के द्वारा थाना पिथौरा में श्रमिक यात्रियों के लिए निःशुल्क सूखा नाश्ता पानी एवं दवाई वितरण किया गया तथा वाहन चालकों व यात्रियों को कुशल क्षेम पूछकर सावधानी से वाहन चलाने और बैठने की हिदायत दिया गया। इस दौरान SDOP महोदय पुपलेश कुमार, RI नायर तथा थाना प्रभारी एन.के. स्वर्णकार, थाना पिथौरा स्टॉफ उपस्थित रहें।