महासमुंद पुलिस की अवैध मादक पदार्थ गांजा के खिलाफ बड़ी कार्यवाही
1 min readShikha Dad, Mahasamund
वाहन मोटर साइकिल/ 04 किलो गांजा सहित एक आरोपी गिरफ्तार
थानां –खल्लारी —-जिला महासमुंद (छ ग)
नाम आरोपी – 1/* देवेन्द्र मेहरा पिता शिशुपति मेहरा उम्र 44 वर्ष पता ग्राम नकरीगुड़ा थाना जूनागढ़ जिला कालाहांडी उड़ीसा!
पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री प्रफुल्ल ठाकुर के नेतृत्व में जिले में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा व शराब परिवहन एवं बिक्री करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने का अभियान चलाया जा रहा है !इसी कड़ी में खल्लारी थानां पुलिस के द्वारा मुखबिर लगाकर सूचनाएं ली जा रही थी कि आज दिनांक 07-07-20 को दोपहर करीब 3 बजे सूचना मिली कि एक व्यक्ति खरियार रोड उड़ीसा से ए काले सिल्वर रंग की बजाए प्लेटिना मोटर साइकिल क्र OD-08-L-8860 में अवैध रूप से गांजा परिवहन कर बागबहार खल्लारी रोड से रायपुर की तरफ जाने वाला है। कि विस्वसनीय सूचना मिलने पर सूचना पर तस्दीक कार्यवाही हेतु श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महासमुंद में मार्गदर्शन में थाना खल्लारी पुलिस द्वारा थाना के सामने NH-353 खल्लारी चौक पर नाकेबंदी कर प्राप्त मुखबिर सूचना के अनुसार वाहन चेकिंग की जा रही थी कि दोपहर लगभग 3 बजे उक्त वाहन मोटर साइकिल वँहा पंहुची पुलिस को देखकर वाहन के चालक ने भागने का प्रयास कर रहा था पर पुलिस द्वारा घेराबन्दी कर रोककर चेक करने पर वाहन मोटर साइकिल बजाज सी डी डिलक्स क्र -OD-L-8860 में चालक सीट के नीचे छिपा कर रखे चार पैकेट में एक-एक किलो का कुल 04 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 20000 ( बीस हजार रु ) बरामद किया गया! वाहन में सवार चालक देवेन्द्र मेहरा पिता शिशुपति मेहरा उम्र 44 वर्ष पता ग्राम नकरीगुड़ा थाना जूनागढ़ जिला कालाहांडी उड़ीसा से गांजा परिवहन के सम्बंध में कोई लीगल कागजात नही मिलने पर धारा 20(b)NDPS एक्ट के तहत मोटर साइकिल, सहित गांजा जप्त कर कार्यवाही कर गिरफ्तार की गई !और विवेचना में ली गई !
उक्त कार्यवाही में थानां प्रभारी दीपा केवट, प्रधान आर राजेश मिश्रा,आर रमाकांत साहू,आर का महत्व पूर्ण भूमिका रही।