महासमुंद- जांच में सागौन की अवैध कटाई के प्रमाण, रिपोर्ट आना शेष
1 min readShikha Das- Mahasamund
बरनाईदादर बीट क्रं 268 में सागौन पेड़ों की अवैध कटाई का मामला
महासमुंद। वन परिक्षेत्र पिथौरा के बरनाईदादर बीट क्रं 268 में सागौन पेड़ों की अवैध कटाई की जांच में प्रथमदृष्टया अवैध कटाई की पुष्टि हुई है। वहीं डीएफओ कार्यालय में जांच रिपोर्ट कुछ दिनों में पेश होने की संभावना है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों वन परिक्षेत्र पिथौरा के बरनाईदादर बीट क्रं 268 में सागौन पेड़ों की अवैध कटाई की शिकायत विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर से की गई थी। जिस पर विधायक श्री चंद्राकर ने इस मामले की जांच के लिए डीएफओ मयंक पांडे को पत्र लिखा था। जिस पर मामले की जांच के लिए एसडीओ पिथौरा को जिम्मेदारी दी गई। डीएफओ श्री पांडे ने बताया कि इस मामले की जांच पिथौरा एसडीओ कर रहे हैं। फिल्ड जांच पूरी हो चुकी है। वहीं जांच प्रतिवेदन जल्द मिलने की संभावना है। उन्होंने स्वीकार करते हुए बताया कि इस मामले में प्रथमदृष्टया अवैध कटाई की पुष्टि हुई है। जांच प्रतिवेदन मिलने के बाद इस मामले में जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अब प्रधान मुख्य वन संरक्षक से शिकायत
वन परिक्षेत्र पिथौरा में लगातार मिल रही अवैध कटाई की शिकायत पर विधायक श्री चंद्राकर ने अब प्रधान मुख्य वन संरक्षक से जांच के लिए पत्र भेजा है। विधायक श्री चंद्राकर ने पत्र में बताया है कि बीट क्रं 268 बरनई व 290 माटीदरहा में जिला पंचायत सदस्य चंदन माझू व जिला लघु वनोपज यूनियन के संचालक मंडल सदस्य सेतकुमार कानूनगो द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में दोनों बीटों में बड़े पैमाने पर सागौन व बीजा प्रजाति के पेड़ों की अवैध कटाई होने के प्रमाण पाए गए। निरीक्षण में गए सदस्यों ने कटाई के वीडियो व फोटोग्राफ्स भी उपलब्ध कराए हैं। पूर्व में डीएफओ से शिकायत करने पर केवल सहायक परिक्षेत्र अधिकारी सरायपाली द्वारा बीट निरीक्षण कर पंचनामा कार्रवाई केवल कक्ष कं्र 268 के कुछ हिस्से का पंचनामा बनाया गया है।