Recent Posts

January 10, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

महासमुंद- गांजे की तस्करी करते दो गिरफ्तार, 9 लाख 50 केे गांजे पकड़ा

1 min read

Shikha das, Mahasamund

कार्यालय पुलिस अधीक्षक महासमुन्द जिला महासमुन्द
लाॅकडाउन खुलने के बाद महासमुंद जिला पुलिस की बड़ी कार्यवाही।
लगभग 2 क्विंटल अवैध गांजा कीमती 9,50,000 रूपयें जप्त।
दो आरोपी ट्रेक्टर/ट्राली के साथ गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने जिलें के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था कि ओड़िसा के रास्ते महासमुंद जिलें से होकर जाने वाले अवैध गांजा के परिवहन पर कार्यवाही करंे। ओड़िसा में जहाॅ से अवैध गांजा लाया जाता है। उन क्षेत्रों में अपने मुखबिरांे को सक्रिय करें और अवैध गांजा के परिवहन की सूचना प्राप्त कर उस पर लगातार कार्यवाही करें। पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली ओड़िसा से बागबाहरा के रास्ते एक गांजे की बड़ी खेप निकलने वाली है। उक्त सूचना पर अनु0अधिकारी (पुलिस) बागबाहरा सुश्री लितेश सिंह एवं थाना प्रभारी बागबाहरा उनि0 स्वराज त्रिपाठी को नाकेबंदी कर दिनांक 20-06-20 को रात्रि 09ः00 बजंे एंव फिक्स पाइंट लगाकर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। बागबाहरा की टीम जब नगरपालिका बागबाहरा के सामने एन.एच. 353 पर नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रही थी कि एक ट्रैक्टर मैसी फर्गुसन क्र0 RJ21RE 3398 ट्राली सहित खरियार रोड से आ रही थी। जिसमें दो व्यक्ति सवार थे पूछताछ करने पर उन्होने स्वयं को राजस्थान का होना बताया और ओड़िसा से राजस्थान की ओर जाना बताया। उन्हें जब ओड़िसा मे कब आना किस कार्य से आना और वापस राजस्थान जाने के संबंध में जब पूछताछ किया गया तो वो पुलिस को लगातार गोलमोल जवाब देकर गुमराह करते रहें। पुलिस को इस बात पर शंका हुई और पुलिस की टीम ने जब ट्रेक्टर और ट्राली की बारीकी से तलाशी ली तो ट्रैक्टर ट्राली के चेचिस के पास नया वेल्डिंग कराया गया था। जिसें चेक करने पर चेचिस में बाॅक्सनुमा खाना बना हुआ था। जिसमें प्लास्टिक के भुरे रंग के टेप से लिपटे हुयें पैकेट दिखें।

उन पैकेटो को देखने पर उनमें मादक पदार्थ गांजा होने की शंका हुई। पुलिस ने वाहन में सवार उदाराम गुर्जर पिता भेरूराम उम्र 31 वर्ष ग्राम घोलासरी तह0/थाना दातारामगढ़ जिला सीकर राजस्थान एवं प्रकाश चैधरी पिता गिरधारी उम्र 25 वर्ष ग्राम बनगढ़ तह0/थाना नाबा जिला नागौर राजस्थान से कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होने बाॅक्सनुमा खाना मे 36 पैकेटो में मादक पदार्थ गांजा होना बताया। पुलिस ने मौके पर उन 36 पैकेटो में भरे हुये अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 190 कि0ग्रा0 कीमती 9,50,000 रूपयें जप्त कर दोनो के खिलाफ 20बी एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही कर विवेचना कर रही है। पुलिस की टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन व्यक्तिओं ने अवैध मादक पदार्थ गांजा कहा से प्राप्त किया है। इनके साथ और कितने लोग है जो इस धंधे में सक्रिय है और क्या वे आगे अवैध गांजे का परिवहन करने वाले है। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) सुश्री लितेश सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी, प्रआर0 सोनचंद डहरिया, आर0 हरिश साहू, एकलव्य बैस, शंकर ठाकुर, विरेन्द्र तिवारी द्वारा की गई है।


धारा 20बी एन0डी0पी0एस0 जिसपर कार्यवाही की जा रही है।
घटना स्थल- नगरपालिका कार्यालय के सामने बागबाहरा।
दिनांक घटना समय- 20-06-20 के 21ः00 बजें।
नाम आरोपी-
01- उदाराम गुर्जर पिता भेरूराम उम्र 31 वर्ष ग्राम घोलासरी तह0/थाना दातारामगढ़ जिला सीकर राजस्थान
02- प्रकाश चैधरी पिता गिरधारी उम्र 25 वर्ष ग्राम बनगढ़ तह0/थाना नाबा जिला नागौर राजस्थान
जप्त सामग्री-
01- 36 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा वजनी कुल 190 कि0ग्रा0 कीमती 9,50,000 रूपयें।
02- ट्रैक्टर एवं ट्राली 01-01 नग कीमती 5,00,000 रूपयें।
03- मोबाईल फोन 01 नग कीमती 5000 रूपयें।
04- नगदी रकम 5050 रूपयें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *