Recent Posts

December 28, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

महासमुंद- मंदिर के पीछे बेच रहा था शराब, 44 पौवा शराब के साथ युवक गिरफ्तार

1 min read
Mahasamund - was selling liquor behind the temple, youth arrested with 44 paua liquor

Shikha Das- Mahasamund

मंदिर के पीछे बेच रहा था शराब, 44 पौवा शराब के साथ युवक गिरफ्तार
सिटी कोतवाली पुलिस की कार्रवाई, आबकारी विभाग के सूचना तंत्र पर उठ रहे सवाल
महासमुंद।
ग्राम बेमचा के गायत्री मंदिर के पीछे शराब बेच रहे युवक को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक के पास से 44 पौवा देशी शराब बरामद कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस लगातार शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। लेकिन आबकारी विभाग के सूचना तंत्र पर सवाल उठने के बाद भी गंभीर नहीं होना कई संदेहों को जन्म देता है।

पुलिस के अनुसार बीती रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक ग्राम बेमचा में बेखौफ होकर शराब बिक्री कर रहा है। जिस पर पेट्रोलिंग में निकली पुलिस टीम ने ग्राम बेमचा गायत्री मंदिर के पीछे खाली मैदान में दबिश दी। मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी करने पर इतवारी साहू पिता लक्ष्मीनाराण साहू, उम्र 27 साल निवासी बेमचा को पकड़ा गया। उसके पास से एक प्लास्टिक बोरी में 44 पौवा अवैध देशी प्लेन शराब बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट का मामला दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *