महाशिवरात्रि:शिवालय में गुंजा ओम नमः शिवाय
प्रदीप रजक
कुंडा,महाशिवरात्रि के महापर्व पर सभी शिवालयों में ओम नमः शिवाय हर हर महादेव का प्रातःकाल से ही उद्घोष हुआ।यह पर्व हिंदुओ का सबसे बड़ा पर्व महाशिवरात्रि है। इस दिन पार्वती शंकर का विवाह भगवान शिव के साथ हुआ था ।इसी उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है ।
कबीरधाम जिले के कुण्डा संवाददाता बाबूलाल रजक के निवास पर शिव लिंग स्थापना किया गया तथा विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया ।और कुंडा शिव नगर में शिव मंदिर में महाकाल सेना द्वारा प्रसाद वितरण किया गया यह शिवालय बहुत ही प्राचीन है इसलिए यहां श्रद्धालुओं का आना जाना दिन भर लगा रहा इस उपलक्ष्य में समिति के सदस्य मोहल्ले वासियों ग्रामवासी उपस्थित थे