Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जयंती पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व शास्त्री को मारवाड़ी युवा मंच का नमन

Mahatma Gandhi, Father of the Nation on Jayanti

राउरकेला। मारवाड़ी युवा मंच राउरकेला एवं सिटी शाखा द्वारा बुधवार को  गाँधी एवं शास्त्री जयंती मनाई गयी े इस पावन अवसर पर पानपोश गाँधी चौक एवं सिविल टाउनशिप शाश्त्री चौक पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धासुमन अर्पित किये गए एवं माल्यार्पण किया गया

Mahatma Gandhi, Father of the Nation on Jayanti

एवं विश्व शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया े  सभी को गाँधी एवं शास्त्री के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को आडम्बर रहित कर देश एवं समाज की सेवा में अपने योगदान देने की बात कही गई े वन विभाग की ओर से गांधी जयंती पालन किया गया। कार्यक्रमें  राउरकेला वनखंड  अधिकारी संजय कुमार स्वाई के मार्ग दर्शन में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में वनविभाग व टिम्बर कारोबारी समूह के मिलित सहयोग से गांधी जयंती पालन करने के साथ ही स्वच्छता  कार्यक्रम का पालन किया गया।उक्त कार्यक्रम में आईएफएस प्रताप  काटापाली,एसीएफ प्रदीप कुमार साहू,एसीएफ अजय कुमार साहू,एसीएफ सुभश्री महांती व सभी रैंजर आॅफिसरों के तत्वाधान में आयोजित हो सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *