Recent Posts

November 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

समाज में फैली बुराइयों को दुर करने महिलाएं जागरुकता के साथ आ रही सामने – अहिरे

Mahilay is coming up with awareness to correct the evils - Ahire

मैनपुर में पुलिस सखी कार्यक्रम में पहुचे पुलिस अधिक्षक ने महिलाओ का सम्मान किया

मैनपुर । तहसील मुख्यालय मैनपुर थाना परिसर में आज शुक्रवार को पुलिस सखी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे पुरे विकासखण्ड क्षेत्र से सैकडो की संख्या में महिला पुरूष वरिष्ठ नागरिक शामिल हूए, कार्यक्रम का शुभारंभ गरियाबंद जिला के पुलिस अधिक्षक श्री एम .आर.अहिरे ने दीप प्रज्जवलन कर किया । इस मौके पर डीएसपी गरियाबंद टी आर कंवर , एसडीओपी मैनपुर रूपेश डांडे, उमेश राजी, वेदमती दरिया, थाना प्रभारी संतोष भुआर्य, सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष भरत दिवान, ग्राम पंचायत हरदीभाठा के उपसरपंच योगेश शर्मा, वरिष्ठ नागरिक हेमसिंह नेगी विशेष रूप से उपस्थित थे। आयोजित पुलिस सखी कार्यक्रम को संबोधित करते हूए गरियाबंद जिला के पुलिस अधिक्षक श्री एम आर अहिरे ने कहा कि आज से कुछ माह पहले मैनपुर क्षेत्र से पांच महिलाए गरियाबंद पहुचकर पुलिस सखी के रूप मे कार्य करने की इच्छा जाहीर किए थे आज मैनपुर क्षेत्र के पांच ग्राम पंचायतो में महिलाए स्व स्फ्रुर्त सामने आकर पुलिस सखी के रूप में कार्य कर रही है । पुलिस सखी की महिलांए समाज में व्याप्त बुराईयो जैसे शराब, जुआ, सटट्ा अन्य नशा महिला अत्याचार को रोकने पुलिस के साथ मिलकर कार्य कर रही है जिसके चलते गांवो में अब इन बुराईयों से लोग दुर होने लगे है, उन्होने आगे कहा पुलिस सखी की महिलाए गांव मंे बेहतर कार्य कर रही है और पुलिस के साथ मिलकर कार्य कर रही है । पुलिस सखी की महिलाओं को यदि े किसी व्यक्ति द्वारा बेवजह परेशान किया जाएगा तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ।

आज महिलाओं को अपने अधिकारों को समझने की जरूरत है इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी हमेशा शिक्षा पर ध्यान देने की जरूरत है हमे अपने बच्चो को इतना ज्यादा शिक्षित बनाना होगा कि अपने अधिकारो को जाने उनके अधिकारों का कोई हनन न कर सके, महिलाओं को अपनी बातो को खुलकर और निर्भिक होकर रखना चाहिए, महिलाओं के पास असिमित अधिकार है । उन अधिकारों का उपयोग कर बहुत आगे बढ सकते है महिला और पुरूष दोनों को कानून के नजर में बराबर अधिकार मिला है माता – पिता की सम्पति में बेटा और बेटी बराबर के हकदार है । आज दहेज के नाम पर महिलाओ पर अत्याचार हो रहा है, अन्य प्रदेशो में भ्रुण हत्या जैसे मामले बढे है आज पुरे समाज को चाहिए की वे महिलाओ को बराबरी का हक दे जिस सम्मान के वे हकदार है। श्री अहिरे ने महिलाओं को प्रोत्साहित करते हूए कहा कि आज शासन द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाए चलाई जा रही इन योजनाओं का लाभ महिलाओ को लेना चाहिए महिला समूह में जुडकर आत्मनिर्भर बनना होगा महिला जब आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो जाएगी तो उन्हे किसी के सामने झुकने की आवश्यकता नही है पुलिस अधिक्षक श्री अहिरे ने कहा कि पुलिस के बारे में लोगों में पहले जो मानसिंकता थी वह अब बदलने लगी है पुलिस आपके मित्र है आपके साथ अच्छा व्यवहार करेंगे आपके सुरक्षा के लिए है यह थाना आपका है । उन्होने स्पष्ट तौर से कहा कि यदि लोगों की बातों को पुलिस के स्थानीय अधिकारी गंभीरता से नही सुनते तो वे सीधें गरियाबंद एसपी कार्यलय से सम्पर्क करें ,पुलिस जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए है उन्होने स्वच्छता अभियान के बारे में विस्तार से बताया साथ ही जंगल की सुरक्षा के लिए भी क्षेत्र के लोगांे को सामने आने की अपील की है ।

मैनपुर थाना प्रभारी संतोष भुआर्य ने बताया कि मैनपुर क्षेत्र में पांच ग्राम मैनपुर, छईहा, हरदीभाठा, मैनपुरकला, बोईरगांव मंे महिला सखी के रूप मंे महिलाए प्रतिदिन शाम को गांव मंें भ्रमण कर अवैध गतिविधियांे पर रोक लगाने पुलिस का सहयोग करती है। कार्यक्रम में विशेष रूप से पहुची वेदमती दरिया ने महिलाओं को गुड् टच और बैड टच के बारे में बताय साथ ही महिलाओं को बस व सार्वजनिक स्थल में छेड छाड से बचने के संबध में गुर सिखाए। इस दौरान पुलिस सखी मैनपुर छुईहा, हरदीभाठा , मैनपुरकला, बोईरगांव के 50 महिलाओं को पुलिस अधिक्षक गरियाबंद एम आर.अहिरे ने साडी, टार्च, कैप व जरूरत की सामग्री सम्मान स्वरूप भेंट किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पुनिया यादव, मुस्कान बेगम, शाहिना बेगम, भूमि पटेल, डोमेश्वरी धु्रव, जमुना बाई धु्रव, जानकी नागेश, बिराजो यादव, जिया सोनी, संतोषी पटेल, चैनसिंह नेताम, हनीफ मेमन, खेलन साहू , हुलार ठाकुर, जाहीद रजा, डोमार पटेल, संतोष धु्रव, महेन्द्र फरस, सुकसाय नायक, भवन सिंह, रामनाथ, यातिराम पटेल, रमेश ठाकुर, राजाराम नेताम, बिसाहुराम नागेश, बंसत जगत, अमरसिंह कपील, टीकम पटेल, सरिता सेन, सरोज सेन, जमुना डोंगरे, मानबाई दंेवंशी, पुस्पा बाई सोनवानी, गायत्री सोनवानी, सोनिका बाई, सविता बाई डोंगरे, कौशिल्या, नजमुन निशा, पदमा साहू, सुनिता निमर्लकर, मालती जगत, खिलेश्वरी नेताम, लता नेताम, गायत्री मरकाम, कमल नागेश, हेमलता नागेश, धनेश्वरी नागेश, जंयती बाई नेगी, देवकी नागेश, पार्वती बघेल सहित सैकडो की संख्या में पुलिस सखी एंव क्षेत्रभर के महिला पुरूष वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन डोमार पटेल ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *