मैनपुर ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रियंका कपिल ने गाजे बाजे के साथ जिला पंचायत सदस्य के लिए भरा नामांकन
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- क्षेत्र क्रमांक 07 में मुकाबला सबसे ज्यादा रोचक, कांग्रेस के दिग्गज नेता इसी मैदान में एक दुसरे के खिलाफ ठोक रहे ताल
गरियाबंद। जिला पंचायत गरियाबंद क्षेत्र क्रमांक 07 में मुकाबला काफी रोचक होता नजर आ रहा है यहां कांग्रेस के तीन प्रत्याशी चुनावी रण मे ताल ठोक रहे हैं। आज सोमवार नामांकन के अंतिम दिन सुबह 11 बजे मैनपुर ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका कपिल ने पूजा अर्चना कर सैकड़ों समर्थकों के साथ जमकर मैनपुर नगर मे शक्ति प्रदर्शन किया। भारी आतिशबाजी के साथ भव्य रैली निकाली और पूरे मैनपुर नगर के पैदल भ्रमण किया।
नगरवासियों से मुलाकात कर चुनाव मे अपना समर्थन देने की अपील किया बड़ी संख्या में वाहनो के काफिला के साथ समर्थको की फौज लेकर नामांकन दाखिल करने जिला मुख्यालय रवाना हुए है। इसके पूर्व मैनपुर में सभा को संबोधित करते हुए महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एवं जिला पंचायत प्रत्याशी श्रीमती प्रियंका कपिल ने कहा क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से उन्होने आज अपना नामांकन दाखिल किया है यह निर्वाचन क्षेत्र उनका ससुराल भी और उनका मायका भी है क्षेत्र मे मूलभूत बुनियादी सुविधाओं के लिए लोग तरस रहे हैं।
पुल पुलिया सड़क स्वास्थ्य बिजली जैसे बुनियादी सुविधा नही मिल पा रही है लोगो को ज्यादा से ज्यादा सुविधा दिलाने और गांव तक विकास कार्य कराने के लिए संघर्ष करनी पड़ेगी जिसके लिए उन्होने चुनाव मैदान मे अपना नामांकन भरा है। उन्हे युवा बुजुर्ग एवं महिलाओं के साथ सभी वर्गो के लोगो के भारी जन समर्थन मिल रहा है। इस मौके पर प्रमुख रूप से टीकम कपिल, सुन्दर कपिल, नीरा कपिल, डोमार साहू, नारद ध्रुव, रोहित यादव, गंगाराम जगत, लोकनाथ साहू, संतु यादव, देवेन्द्र पटेल, बुधराम, सुकदेव, कल्याण सिंह कपिल, भागसिंह नेताम, लायसिंह कपिल, तीजू कपिल, गंगाराम यादव, सज्जन यादव, पुरूषोत्तम, आनंद सिह नेताम, वरूण नेताम, भागसिंह, श्याम लाल मरकाम, संतोष मरकाम, धनेष, राधेलाल, योगेश्वरी नेताम, देववंतीन नेताम, बिसाही नेताम, कृष्णा, भानु कपिल, महेश्वर सिंह, मोनू, सोनू विश्वकर्मा, यशवंत, नंदलाल, जीवन विश्वकर्मा, भागवत प्रसाद, जितेन्द्र, एवन, उमेश, घनश्याम, रोहित, डिगेश्वर, विष्णु प्रसाद, राधाबाई, चंद्रिका बाई, तनुजा, फुलेश्वरी, वेदिका, सुहाना सहित सैकड़ो समर्थक कांग्रेस कार्यकर्ता क्षेत्र के वरिष्ठ जन उपस्थित थे।
- नामांकन रैली के दौरान ग्रामीण महिला ने प्रियंका को दिया चुनाव लड़ने के लिए एक हजार रूपये के सिक्के
आज नामांकन रैली के दौरान भारी उत्साह देखने को मिला खासकर इस क्षेत्र क्रमांक 07 मे महिला प्रत्याशी के दावेदारी से महिलाओं मे काफी उत्साह देखा रहा है और एक ग्रामीण महिला नामांकन रैली के दौरान महिला कांग्रेस की अध्यक्ष प्रियंका कपिल को चुनाव लड़ने के लिए अपने तरफ से एक हजार रूपये का सिक्का सगुन के तौर पर दिया और उपस्थित महिलाओं ने हर तरह से उन्हे सहयोग करने की बात कही।
- कांग्रेस ने संजय नेताम को अधिकृत प्रत्याशी किया घोषित
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 07 में तीन कांग्रेस के नेताओं ने नामांकन दाखिल किया है। हालांकि आज सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा क्षेत्र क्रमांक 07 में संजय नेताम को कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी घोषित किया गया है। दो दिन पूर्व संजय नेताम गाजे बाजे के साथ जोरदार नामांकन पत्र दाखिल किया था।