Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर ब्रेकिंग… मैनपुर के वर्षो पुरानी मांग पूरा, नगर व क्षेत्र के लोगों में खुशी

  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
  • पूर्व सरपंच वली मोहम्मद धन्नाडी ने फिता काटकर सुलभ शौचालय का किया उदघाटन

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में वर्षा से सर्वसुविधायुक्त सुलभ शौचालय का माग किया जा रहा था बस स्टैंड में सुलभ शौचालय नहीं होने के कारण हजारों यात्रियों को भारी परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा था।

ग्राम पंचायत मैनपुर द्वारा विशेष प्रयास कर लगभग 06 लाख रुपए की लागत से सर्वसुविधायुक्त सुलभ शौचालय का निर्माण बस स्टैंड मैनपुर में करवाया गया है जिसका आज मंगलवार को विशेष पूजा अर्चना कर नगर के वरिष्ठ जनों के उपस्थिति में पूर्व सरपंच वली मोहम्मद धन्नाडी ने फिता काटकर लोकार्पण किया इस दौरान पूर्व सरपंच वली मोहम्मद धन्नाडी ने कहा इस सुलभ शौचालय के निर्माण हो जाने से क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा।

उन्होंने ग्राम पंचायत को इस सुलभ शौचालय का विशेष रखरखाव व इसके समुचित व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा है जिससे लोगों को कोई परेशानी ना हो इस मौके पर जनपद सदस्य मनोज मिश्रा, सरपंच बलदेव राज ठाकुर, उपसरपंच अनीश सोलंकी,शेख हसन खान,थानु पटेल,किशन मरकाम,दिलवर पटेल,पवन पटेल,चिंता कश्यप,गीता ठाकुर, बलदेव नायक,अमृत सिन्हा, शंकर ठाकुर, हनीफ मेमन,सुधीर ठाकुर,रानू साहू,लखन बाम्बोडे, सचिव लक्ष्मीनाथ ध्रुव, हरेश्वर कमलेश, एस कुमार,सुखराम,कमलेश कश्यप,दीपक, खेत्री कश्यप,रविकुमार ध्रुव,मदन सेन, सहित नगरवासी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *