मैनपुर नगर बुनियादी सुविधाओं का मोहताज, स्थानीय अधिकारियों से मांग कर थके लोगों ने गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल से लगाई अब गुहार
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- मैनपुर नगर में तालाब सुखा, पेयजल के लिए हाहाकार, वर्षों से स्ट्रीट लाइट बंद, मुक्तिधाम का निर्माण कार्य नहीं हुआ प्रारंभ, नगरवासियों में भारी आक्रोश
गरियाबंद । गरियाबंद जिले के तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर के लोग आजादी के 75 वर्षो बाद मूलभूत बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे है कहने को तो मैनपुर अनुविभाग मुख्यालय भी है और यहां अनुविभाग स्तर के सभी अधिकारी कर्मचारी निवास करते हैं ।बावजूद इसके मैनपुर नगर के लोग बुनियादी सुविधाओं के मोहताज है। ग्राम पंचायत मैनपुर की जनसंख्या लगभग 8 हजार के आसपास है और इतने जनसंख्या होने के बावजूद भी आज तक मैनपुर को नगर पंचायत का दर्जा नही मिल पाया है । और तो और पेयजल, तालाब, मुक्तिधाम, स्ट्रीट लाईट, गंदगी, कचरा, साफ सफाई जैसे बुनियादी सुविधाओं का लाभ नही मिल पा रहा है। ऐसा नहीं है कि नगर के लोगो ने इस समस्या से ग्राम पंचायत मैनपुर के पदाधिकारियों और स्थानीय अधिकारियों को अवगत न कराया हो कई बार इस समस्या को लेकर स्थानीय अफसरों और वरिष्ठ नागरिकों की बैठक हो चुकी है लेकिन बैठक के बाद कोई ठोस नतीजा पर नही पहुंचने के कारण समस्या जस की तस बनी हुई है।
- पेयजल समस्या तालाब सुखा मचा हाहाकार
मैनपुर नगर की आबादी लगभग 8 हजार के आसपास है और मैनपुर नगरवासियों के लिए निस्तार के लिए दो तालाब है दोनो तालाब मार्च माह मे ही सूख कर मैदान मे तब्दील हो गया है तालाब मे पानी भरने के लिए लगाए गए मोटर पंप भी बंद पड़ा हुआ है। कई बार स्थानीय नगरवासियों ने मोटरपंप से पानी भरने की मांग कर थक चुके है लेकिन जिम्मेदारो के कानो मे जूं तक नही रेंगती शोक कार्यक्रम में तालाब कार्यक्रम के लिए नगर के लोगो को दूसरे गांव के तालाब तक जाना पड़ रहा है। मैनपुर नगर में पेयजल सप्लाई के लिए दो ओवरहैड टैंक है लेकिन इन दिनों ओवरहैड टैंक मे पानी नही भर पाने के कारण घरो में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रहा है। नल ऑपरेटर का कहना है लॉ वोल्टेज के कारण मोटरपंप नही चल पा रहा है और ओवरहैड टैंक मे पानी नही भर पा रहा है जिसके कारण पानी की सप्लाई नही हो पा रही है मुश्किल से लोगो को सुबह और शाम 10 से 15 मीनट की पानी मिल पा रहा है। उपर से जगह जगह पाईपलाईन क्षतिग्रस्त होने के कारण लोगो के घरो मे गंदा पानी की सप्लाई होने की भी शिकायत आम है लेकिन इतना महत्वपूर्ण समस्या के समाधान की तरफ न तो ग्राम पंचायत ध्यान दे रहा है न ही जनपद प्रशासन जिसका खामियाजा नगर के लोगो को भुगतना पड़ रहा है।
- मैनपुर नगर में 10 वर्षो से स्ट्रीट लाईट बंद
तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर मे पिछले 10 वर्षो से स्ट्रीट लाईट पूरी तरह से बंद हो गई है गांव गे गलियों में जगह जगह लाईट लगाई गई है लेकिन बिजली बिल का भुगतान नही होने के कारण लाईन का कनेक्शन कट गया है रात के अंधेरे मे हमेशा दुर्घटना और अजीब से डर बना रहता है लाखो रूपये खर्च कर तीन स्थानो में हाई मास्क लाईट लगाया गया है जिसकी भी स्थिति बेहद खराब है यह भी सही नही चल पा रहा है दिन को जलता है और रात को बंद रहता है।
- गंदगी कचरा और बदबू से नगरवासी परेशान
तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर की एक बड़ी संमस्या नेशनल हाईवे मार्ग के किनारो से लेकर विभिन्न वार्डो के गली मोहल्ले सप्ताहिक बाजार सभी तरफ कचरा और गंदगी का ढेर लगा हुआ है कई बार साफ सफाई की मांग किया जा चुका है साफ सफाई के नाम पर पंचायत से लाखो रूपये का भुगतान भी किया जा चुका है लेकिन नियमित साफ सफाई नही होने के कारण नगर के कई मोहल्ले मे संक्रामक बिमारी के फैलने का अंदेशा है साथ ही बजबजाती कच्ची नालियों की साफ सफाई नही होने से उससे उठने वाला दूर्गंध से मोहल्ले के लोग परेशान हो गए है।
- मुक्तिधाम को लेकर कलेक्टर तक को सौंप चुके है ज्ञापन लेकिन नतीजा सिफर
तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में एक मुक्तिधाम भी ठीक ठाक नही है। नदीपारा में मुक्तिधाम की स्थिति बेहद खराब और जीर्ण शीर्ण हो गई है यहां शेड का पूरा टीना टूट फूट गया है और तो और मुक्तिधाम तक पहुंचनेे के लिए सड़क भी नही है शव को मुक्तिधाम तक बारिश के दिनो मे ले जाना किसी चुनौती से कम नही रहता ग्रामीणों के मांग पर गरियाबंद कलेक्टर द्वारा मुक्तिधाम के लिए 9 लाख रूपये स्वीकृत किया गया है लेकिन ग्राम पंचायत की निष्क्रियता के चलते अबतक मुक्तिधाम का निर्माण कार्य प्रारंभ नही हो पाया है मुक्तिधाम मे हैण्डपंप और बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव है मैनपुर नगर के युवाओं ने मांग किया है कि यदि ग्राम पंचायत मुक्तिधाम का निर्माण नही करा सकता है तो स्वीकृत राशि को एक समिति का गठन कर युवाओं को दिया जाये नगर के युवाओं द्वारा मुक्ति धाम का निर्माण किया जायेगा लेकिन इस ओर भी कोई ध्यान नही दिया गया।
- कांजी हाउस बेहद जर्जर
मैनपुर ग्राम पंचायत में एक कांजी हाउस भी है लेकिन उसका भवन भी बेहद जर्जर हो गया है और यहां मवेशियों के लिए चारा पानी का कोई सुविधा नही है हमेंशा कांजी हाउस का ताला खुला रहता है मैनपुर नगर के बस स्टैण्ड स्थित पुराना यात्री प्रतिक्षालय भवन को पंचायत द्वारा तोड़ दिया गया है। अब उस जगह मे अतिक्रमण का डर बना हुआ है नगर के लोगो का कहना है जब नया यात्री प्रतिक्षालय का निर्माण नही करना था तो किस उदे्श्य के साथ पुराने यात्री प्रतिक्षालय को तोड़ा गया है। समझ से परे है कहने को तो मैनपुर ग्राम पंचायत पुरे विकासखंड के सबसे बड़ा ग्राम पंचायत है और यहां तहसील मुख्यालय के साथ अनुविभाग मुख्यालय भी है लेकिन यहां के नागरिको को भारी समस्याओं का सामना करना पड़़ रहा है।
- नगर के लोगों ने गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल से लगाई गुहार
मैनपुर नगर के वरिष्ठ नागरिक रामकृष्ण ध्रुव, विरेन्द्र श्रीवास्तव, रूदेश्वर साहू, त्रिभुवन पटेल, धनेश्वर पटेल, आलोक गुप्ता, सोतन सेन, योगेन्द्र सिन्हा, उकिया बाई, बाबूलाल साहू, शिशुपाल नायक एवं नगर के लोगो ने गरियाबंद जिला के कलेक्टर दीपक अग्रवाल से मांग किया है कि तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर के लोगो को मूलभूत बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत को आदेशित किया जाये साथ ही मैनपुर तालाब में पानी भरने का ट्यूबवेल को प्रारंभ किया जाये, मुक्तिधाम का निर्माण किया जाये, स्ट्रीट लाईट को प्रारंभ किया जाये एवं नगर का नियमित रूप से साफ सफाई के साथ ही पेयजल सप्लाई पर ध्यान दिया जाये।
- ग्राम पंचायत को यहां से होती है राजस्व की प्राप्ति
तहसील मुख्यालय मैनपुर ग्राम पंचायत को सप्ताहिक बाजार ठेका, नलजल टैक्स, प्रकाश टैक्स, व्यावसायिक कॉप्लेक्स शेड से आय के साथ ही कांजी हाउस के अलावा, मूलभूत, तेरहवें वित, चौंदहवे वित्त पंद्रहवे वित्त एवं सरकार से विभिन्न प्रकार से आय प्राप्त होती है लेकिन इन राशि का जनहित में क्यों उपयोग नही किया जाता यह एक बड़ा प्रश्न है।
- क्या कहते हैं अधिकारी
01 मैनपुर एसडीएम डॉ तुलसीदास मरकाम ने कहा ग्राम पंचायत मैनपुर मे मूलभूत सुविधा साफ सफाई के लिए दो बार नोटिस सचिव को जारी किया जा चुका है उन्होने कहा जितने भी समस्याएं है सभी समस्याओं के समाधान के लिए कल पंचायत के सरपंच और सचिव को बुलाकर समीक्षा किया जायेगा और सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा।
02 मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी रमेश कंवर ने बताया कि मैनपुर तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है मुक्तिधाम के लिए राशि स्वीकृत हो चुकी है ग्राम पंचायत को कई बार मुक्तिधाम निर्माण के लिए आदेश किया जा चुका है लेकिन अबतक कार्य प्रारंभ नही किया गया है।