Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर कालेज को पूरे जिले में नैक द्वारा बी. ग्रेड मिलना एक बड़ी उपलब्धि – डाकेश्वर नेगी

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • शासकीय नवीन महाविद्यालय मैनपुर की समस्याओं के समाधान के लिए जनभागीदारी समिति की बैठक सम्पन्न

मैनपुर । शासकीय नवीन महाविद्यालय मैनपुर भाठीगढ में आज शुक्रवार को जनभागीदारी समिति की बैठक हुई जिसमें पुरे गरियाबंद जिले में नैक द्वारा मैनपुर महाविद्यालय को बी ग्रेड प्राप्त होने पर बधाई दी गई। इस मौक़े पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की छायाचित्र की पुजा अर्चना व दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष डाकेश्वर नेगी ने किया श्री नेगी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि शासकीय नवीन महाविद्यालय मैनपुर में जो भी मूलभूत समस्या है। जैसे आहता निर्माण, सायकल स्टैण्ड निर्माण, खेल मैदान शिक्षक इन समस्याओं को लेकर जल्द ही एक प्रतिनिधि मंडल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत करायेंगे और उन्होंने कहा कि पुरे गरियाबंद जिला में मैनपुर कालेज को नैक द्वारा बी ग्रेड मिलना एक बड़ी उपलब्धि है।

महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ बी.के प्रसाद द्वारा उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए बताया कि महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति व स्टाफ के निरंतर तालमेल व अथक प्रयास से नैक मुल्यांकन में बी. ग्रेड प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन हो सकता है। उन्होंने इसके लिए सभी को बधाई दी। भाठीगढ़ के वरिष्ठ नागरिक हेमसिंह नेगी ने महाविद्यालय क्षेत्र में आहता निर्माण हेतु सीमांकन का सुझाव देते हुए सी.सी रोड निर्माण पर विशेष ध्यान देने को कहा है।

इस मौके पर प्रमुख रूप से जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष डाकेश्वर नेगी, प्राचार्य बी.के प्रसाद, पंडित योगेश शर्मा, रामकृष्ण ध्रुव, शाहिद मेमन, इम्तियाज मेमन, उमंग ठाकुर, तुलसी नागेश, टीकम कपील, हेमसिंह नेगी, पुष्पा साण्डे, पुष्पा नेगी, सोहन नागेश, रामस्वरूप मरकाम, डाॅ जी.एस दास, सनबरसन साहू, गायत्री मरकाम, माधुरी साहू, दिनेश साहू, कोमल मेश्राम, मोहित कुमार, महेश कश्यप, सतऊराम नेताम, राजेश तिर्की , लोकेश यादव व बडी संख्या में जनभागीदारी समिति के सदस्य एंव वरिष्ठ नागरिकगण एंव महाविद्यालय प्राध्यापक उपस्थित थे ।