Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर – देवभोग क्षेत्र में जल जीवन मिशन के कार्यों में गड़बड़ी को लेकर विधायक डमरूधर पुजारी ने नाराजगी जताई

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर। बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक डमरूधर पुजारी ने गरियाबंद जिले के मैनपुर और देवभोग विकासखण्ड क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यो में धीमी गति, लापरवाही और घटिया निर्माण को लेकर जमकर नाराजगी जताई है, साथ ही इस मामले को लेकर उच्च स्तरीय शिकायत के साथ ही आंदोलन करने की बात कही है। श्री पुजारी ने कहा कि हर घर को नल से पानी मिले इसके लिए केन्द्र के नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा नल जल योजना शुरू की गई है लेकिन इस येाजना का जो लाभ मिलना चाहिए नही मिल पा रहा है। आज मैनपुर और देवभोग विकासखण्ड क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत बहुत ही लचर कार्य किया जा रहा है , पीएचई विभाग के अफसर इस ओर गंभीरता से ध्यान ही नही दे रहे हैं। जिम्मेदार अफसरों पर तत्काल कार्यवाही किया जाए।

श्री पुजारी ने जल जीवन मिशन के कार्यों में गुणवत्ता की कमी को लेकर राज्य सरकार को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने राज्य के भूपेश बघेल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हर घर को नल से पानी मिले, इसके लिए नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा हर घर जल योजना शुरू की गई लेकिन राज्य की कांग्रेस सरकार योजना में गड़बड़ी कर रही है।