श्रध्दा भक्ति के साथ जंवारा विसर्जन
मैनपुर । नवरात्र का पर्व तहसील मुख्यालय मैनपुर सहित पूरे विकासखंड क्षेत्र मे धूमधाम के साथ मनाया गया। दुर्गा अष्टमी हवन पूजन के पश्चात् आज नवमी सेामवार को सुबह से जंवारा विसर्जन का सिलसिला प्रारंभ हुआ।
वन विभाग परिसर स्थित दुर्गा मंदिर से सुबह 08 बजे पूरे विधि विधान के साथ सिर मे कलश व जंवारा लेकर शोभा यात्रा निकाली गई जो मैनपुर तालाब मे पहुंचकर पूजा अर्चना के पश्चात जंवारा विसर्जन किया गया। वहीं नवकन्या पूजा व भोज का भी आयोजन किया गया। क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थल पैरी उद्गम भाठीगढ़, मैनपुर कला, शोभा, गोना, गौरगांव, कुंचेगा, तौरेंगा, भगवती मंदिर, मां बम्लेश्वरी मंदिर, जिड़ार, गौरघाट, मे जंवारा विसर्जन किया गया, इस मौके पर मैनपुर में पुजारी योगेश शर्मा, मननसिंग ठाकुर, अशोक ठाकुर, नरेश सिन्हा, बल्लु ध्रुव, महेश बाम्बोडे, कुटारे सर , पारस सिन्हा, लालाराम पटेल, पुरूषोत्तम कश्यप, श्री निषाद, पंकज ठाकुर सहित बड़ी संख्या में नगरवासी व श्रद्धालुजन उपस्थित थे।