मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन ने धान खरीदी केंद्र का किया निरीक्षण
अव्यवस्था देखकर जमकर नाराजगी जताई
गरियाबंद /मैनपुर . मंगलवार को मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन आर पी मंडल मण्डल,खाद्य सचिव कमलप्रीत सिंह व मार्कफेड की एम डी शम्मी आबदी गरियबन्द जिले के झाखरपारा खरीदी केंद्र हेलीकाप्टर से अचानक निरीक्षण में पहूँचे धान खरीदी केंद्र पहूंचते ही सीएस की नज़र खरीदी किये गए बोरो की छलनी पर पड़ी। बोरो की स्टेगिंग तय माप के बजाए ज्यादा संख्या में रखा गया था,जिसे गिनती नही किया जा सका।बोरो पर स्टम्पिंग,बारदाने के रिकार्ड पंजी दुरुस्त नही देख भड़के अफसर ने जिले के आला अफसरों की जम कर क्लास लिया।जिला खाद्य अधिकारी एच आर डड़सेना को मण्डल ने यह तक कह दिया कि बता तूझे सस्पेंड कर दू क्या।सचिव ने एक एक बारीकी को अफसरो को विस्तार से बताते दिखे।
स्टेगिंग व स्टम्पिंग की पद्धति को बताने के अलावा उंन्हे 300 अधिकारी कर्मचारी की ड्यूटी खरीदी योजना में लगा कर दुरुस्त करने को कहा।किसानों के सवाल के जवाब देते मण्डल ने कहा की 15 फ़रवरी तक 15 क्विंटल के अनुपात में सभी पंजीकृत किसानों का धान खरीदा जाएगा। पहले व्यवस्था दुरूस्त कर लिया जाए फिर लिमिट बढ़ा दिया जाएगा।ओड़िसा के धान को लेकर अफसरो को सीएस ने ताकित भी किया है।आंकड़े दिखाते हुए यह भी कहा है जिले के 8 केंद्र जो ओड़िसा से लगे हुए है वँहा सबसे ज्यादा खरीदी हो गई है।निगरानी में कोई कमी न रहे इसके लिए भी कलेक्टर श्याम धावडे व एसपी एम आर अहिरे को निर्देश दिया है।