Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पदभार ग्रहण करते ही मैनपुर के नया एसडीएम अंकिता ने वनांचल के ग्रामों का किया दौरा

मैनपुर – मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने सितम्बर 2019 में मैनपुर क्षेत्र को महत्वपूर्ण सौगात दी और मैनपुर को राजस्व अनुविभाग का दर्जा दिया साथ ही गरियाबंद के डिप्टी कलेक्टर अंकिता सोम को मैनपुर के प्रथम अुनविभागीय अधिकारी राजस्व नियुक्त किया गया।

एक जनवरी को नया एसडीएम अंकिता सोम ने मैनपुर पहुचकर पदभार ग्रहण किया और पदभार ग्रहण करते ही सबसे पहले बीहड वनांचल के ग्रामों का दौरा किया मैनपुर से लगभग 40 किलोमीटर दुर ओडिसा सीमा से लगे ग्राम भूतबेडा, गरीबा, कुचेंगा, गोना, शोभा क्षेत्र के संघन दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुआ ग्राम भुतबेडा में छत्तीसगढ शासन के महत्वपूर्ण योजना नरवा, गरवा, घुरूवा और बाडी के तहत निर्माण किए जा रहे गौठान निर्माण कार्य का निरीक्षण कर ग्राम पंचायत सचिव को मवेशियो के लिए चारा पानी की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में करने का निर्देश दिया है साथ ही ग्रामीणों से गौठान के लिए पैरादान करने की अपील की है इस दौरान एसडीएम अंकिता सोम को क्षेत्र के ग्रामीणों ने अनेक मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अंकिता सोम ने इदांगांव, धु्रवागुडी,उरमाल, अमलीपदर ग्राम क्षेत्रो का भी दौरा कर समस्याओ को जाना और धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया ।

आज बुधवार को एसडीएम अंकिता सोम मैनपुर से डेढ किलोमीटर दुर नवमुडा स्थित शासकीय कन्या हाईस्कूल के अतिरिक्त भवन को नया अनुविभागीय कार्यलय के लिए भवन चयन स्थानीय अधिकारियों के उपस्थिति मे किया गया है ।


मैनपुर में नया एसडीएम के नियुक्ति के साथ अब होगी समस्याओ का समाधान
छत्तीसगढ के भूपेश बघेल सरकार ने मैनपुर क्षेत्रवासियों के वर्षो पुराने मांग मैनपुर को राजस्व अनुविभाग की बडी सौगात दी है और अब मैनपुर में नया एसडीएम की नियुक्ति के साथ ही क्षेत्र के ग्रामीणों में भारी उत्साह व खुशी देखने को मिल रहा है क्यांेंकि मैनपुर से 80 किलोमीटर दुर देवभोग में राजस्व अनुविभाग कार्यलय होने के कारण मैनपुर क्षेत्र के लोंगो को भारी परेशानियो का सामना करना पड रहा था और साथ ही समय के साथ आर्थिक दिक्कतो से जूझना पड रहा था दुरी अधिक होने के कारण लांेंगो को आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा था मैनपुर विकासखण्ड के ग्रामीण लगभग 80 से 100 किलोमीटर की दुरी तय कर राजस्व अनुविभाग कार्यलय देवभोग पहुचते थे लेकिन अब मैनपुर में नया एसडीएम के नियुक्ति हो जाने से क्षेत्र के किसानोें व ग्रामीणों का समस्याओं का समाधान आसानी से मैनपुर में हो जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...