Recent Posts

December 20, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर पुलिस द्वारा 840 नशीली टैबलेट के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार, नशीली दवा बेचने वाले गिरोह में मचा हड़कंप

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • नशीली टेबलेट खपाने की फिराक में आरोपी द्वारा ग्राहक का कर रहा था इंतजार

गरियाबंद । गरियाबंद जिले के मैनपुर क्षेत्र में नशीले सीरप और टैबलेट के साथ आज एक युवक को मैनपुर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। आरोपी के उपर कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा नशीली दवाइयां के विरुद्ध सख्त एवं कड़ी कार्यवाही हेतु समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया था जिसके परिपालन में समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में मुखबिर एवं पेट्रोलिंग सक्रिय किया गया था जो आज दिनांक 25.06.2025 को जरिये मुखबिर सूचना मिला कि एक व्यक्ति झरियाबाहरा तिराहा 130 सी मेनरोड के पास में अपने मोटर सायकल स्प्लेण्डर प्लस हीरो कंपनी का क्रं0 सीजी 23 एन 5056 काला रंग का अपने कब्जे में पीला रंग का शैला में अवैध रूप से नशीली दवाई टैबलेट रखकर के बिक्री हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहा था मुखबिर द्वारा बताए गए सूचना के आधार पर थाने से हमारा स्टाफ रवाना होकर मुखबिर द्वारा बताए गए।

पुलिया के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति का अपना पता पूछने पर अपना नाम ओमकार ऊर्फ रिंकु सोनवानी पिता लच्छींदर सोनवानी उम्र 32 साल साकिन गोलामाल देवभोग जिला गरियाबंद छ0ग० ने बताया संदेही ओमकार ऊर्फ रिंकु सोनवानी के कब्जे में रखे हुये पीला रंग के थैला के अंदर से अल्प्राजोलम टैबलेट्स आईपी0.5 एमजी बेकाम 0.5 एमजी – एक स्ट्रीप में 75 नग एक टेबलेट वजन 09 एमजी, एक स्ट्रीप 120 एमजी कुल 50 स्ट्रीप कुल 750 नग टेबलेट का वजन 121एमजी. एमआरपी-36.20, कुल किमती 1800रु 02. नाइट्रेजपम टैबलेट आईपी 10एमजी नाइट्रोसन 10 बी.नो 5395 एमएफजी, एक टेबलेट वजन 0.57 एमजी कुल 09 स्ट्रीप का वजन 64.51 एमजी कीमती 585 रु. 3. इम्पूल पेंटाजोसिन 06 नग लैक्टेज इंजेक्शन आईपी अलकन लैबोरेटरिक्स 1एमएल 30एमजी बी.नो 5912 एमएफजी 02/22एक्स्प 01/2025 वजन 15.6एमजी, एमआरपी 24.24 कुल किमती 145.44 पैसे 4. कोफ्यूरेक्स 100 एमएल एमएफजी 04/2025 ऍक्स्प 03/2027 वजन 1.800 एमजी एमआरपी 172रु, टेबलेट कुल जुमला वजन 185.65एमजी तथा आरोपी के द्वारा उपयोग में लाये हुये पुरानी इस्तेमाली रेडमी कंपनी का मोबाईल काला रंग का कीमती 8,000 रुपया व पुरानी मोटर सायकल किमती 30000 जूमला कीमती 44,702 रु. को गवाह के समक्ष विधिवत जप्त किया गया है। आरोपी कृत्य अपराध धारा 22(ख) एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में दिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी को विधिवत समक्ष गवाहन के गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजी जा रही है।

  • मैनपुर क्षेत्र के लोगो ने किया था थाना प्रभारी से शिकायत

मैनपुर क्षेत्र में पिछले दो वर्षो के भीतर नशीले पदार्थ सीरप और टैबलेट के नशे के आदि के चलते युवा वर्ग खोखला होता जा रहा है कई युवा दिनभर इस नशीले पदार्थो के नशे में चुर रहते है जिसकी शिकायत स्थानीय नगरवासियो द्वारा समय -समय पर थाना में होने वाले बैठक के दौरान थाना प्रभारी से किया गया था और इस मामले में ठोस कार्यवाही की मांग भी की गई थी आज मैनपुर पुलिस द्वारा जब एक युवक को नशीले सीरप और टैबलेट के साथ गिरफ्तार किया गया तो निश्चित रूप से पूरे गिरोह में हड़कंप मच गई होगी और इस युवक से पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर जल्द ही पूरे गिरोह का भाड़ाफोड़ होगा इस कार्यवाही से मैनपुर क्षेत्र के लोगो ने पुलिस की सराहना की है।