Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शादि का प्रलोभन देकर नाबालिग से शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी को मैनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर। मैनपुर थाना से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 19.07.2022 को प्रार्थी/पीड़िता थाना मैनपुर उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि इसकी नाबालिक लड़की उम्र 16 साल जो घटना दिनांक 10.जुलाई 2022 घर से बिना बताये कही चली गई है घर वापस नही आने पर आस पास गांव परिवार रिश्तेदार में पता किया पता नहीं चला मेरी बेटी नाबालिक है मुझे ऐसा शंका है कि मेरी नाबालिक लड़की को नाबालिक जानते हुये किसी अज्ञात आरोपी द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है कि रिपोर्ट पर एवं अपहरण कर ले जाने की शंका व सुप्रीम कोर्ट के निर्देषों का पालन पर उक्त आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से थाना मैनपुर में अपराध क्रमांक 68/2022 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

दौरान विवेचना आरोपी के पता साजी हेतू गरियाबंद पुलिस अधीक्षक श्री जे0आर0 ठाकुर के दिशा-निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रेश ठाकुर के मार्गदर्षन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर अनुज कुमार के निर्देश पर थाना मैनपुर से सउनि. छबील टांडेकर, महिला प्र.आर. माधुरी यादव, आर. रविकात ठाकुर, रतन लाल बंजारे के टीम गठीत कर अपहृता के पता तलाश हेतु जॉजगीर चाम्पा भेजा गया था। जहॉ से अपहृता को दिनांक 22.सितम्बर 2022 को ग्राम दर्रीपार नैला जिला जॉजगीर से आरोपी बंशी राम धु्व पिता कोमल धु्रव उम्र 28 साल साकिन पथर्री थाना मैनपुर जिला गरियाबंद के कब्जे से बरामद कर। आरोपी को हिरासत में लेकर थाना मैनपुर लाकर पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा पीड़िता को शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक सम्बंध स्थापित करना जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है ।

इस कार्यवाही में विवेचना सउनि. छबिल टाण्डेकर ,जोहन ध्रुव, प्रधान आरक्षक विनोद सिंह नरेटी , महिला प्रधान आर.माधुरी यादव , आरक्षक संजय सुर्यवंशी, भुपेन्द्र साहु ,पुष्पेन्द्र साहु , जय किशन यादव ,रविकांत ठाकुर, मिथलेश नागेश , रतन लाल बंजारे की सराहनीय भूमिका रही।