Recent Posts

January 10, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर साप्ताहिक बाजार, बस स्टैण्ड, मुक्तिधाम और सभी शासकीय भूमि जल्द अवैध अतिक्रमण से मुक्त होगा – अंकिता सोम

Mainpur weekly market will soon be free from illegal encroachment - Ankita Som

शासकीय भुमि पर अवैध अतिक्रमण को लेकर एसडीएम ने लिया बैठक दिया आवश्यक दिशा निर्देश

मैनपुर नगर के नेशनल हाईवे के किनारे 30 वर्षो बाद अवैध अतिक्रमण से हुआ मुक्त

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में कल गुरूवार को सुबह 11 बजे से देर रात लगभग 10 बजे तक नेशनल हाईवे के किनारे शासकीय भुमि से सभी अवैध अतिक्रमण को हटाया गया लगभग 30 वर्षो बाद मैनपुर नगर के नेशनल हाईवे के किनारे अवैध अतिक्रमण से मुक्त हुआ, और नगर के सडक किनारे अब अवैध अतिक्रमण हट जाने से पक्की नाली निर्माण व विकास कार्य में आ रही बाधाए दुर हो गई है, जिससे जल्द ही अब नगर के सडक किनारे पक्की नाली व अन्य विकास कार्यो को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कार्ययोजना तैयार किए जाने की तैयारी चल रही है।

सभी शासकीय भुमि से अवैध अतिक्रमण हटाने एसडीएम ने लिया बैठक

मैनपुर अनुविभागीय कार्यलय में एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम ने राजस्व विभाग की अमला की बैठक लेकर मैनपुर नगर सहित क्षेत्र के सभी शासकीय भुमियोें शमसान घाट, चारागाह, साप्ताहिक बाजार , व तालाब तथा अन्य सभी शासकीय स्थानोें पर जो अवैध अतिक्रमण किया गया है उन अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए तहसीलदार, आर आई, पटवारी, व राजस्व विभाग के अमला को पहले स्थल निरीक्षण करने के साथ विस्तार पत्रक तैयार करने का निर्देश दिया है, और सारी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद नोटिस जारी कर विधिवत अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने की बात कही है, साथ ही एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम के निर्देश के बाद राजस्व विभाग का अमला अब सभी शासकीय भुमियों जंहा अवैध अतिक्रमण हुआ है वहा निरीक्षण का कार्य प्रारंभ कर दिए है, जिससे अवैध अतिक्रमणकारियो में हडकम्प मचा हुआ है।

मैनपुर नगर अवैध अतिक्रमण के चपेट में नगरवासियों ने एसडीएम से किया था अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग

तहसील मुख्यालय मैनपुर राजस्व अनुविभाग बनने के बाद मैनपुर में एसडीएम के तैनाती के साथ ही नगर व क्षेत्र के लोगो तथा किसानों को कई समस्याओं का आसानी से समाधान होने लगा है, और अब मैनपुर क्षेत्र के लोगो को लम्बी दुरी 100 किलोमीटर तय कर देवभोग तक नही जाना पड रहा है, मैनपुर नगर मेें अनुविभाग कार्यलय खुलने के साथ ही एसडीएम अंकिता सोम की तैनाती के साथ ही नगर मे ही लोगो व किसानो के समस्याओ का समाधान आसानी से हो जा रहा है, मैनपुर नगर व क्षेत्र के लोगो ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती अंकिता सोम से पूर्व में कई बार बैठको के द्वौरान मांग किया था कि मैनपुर नगर व क्षेत्र के विकास में अवैध अतिक्रमण बाधा उत्पन्न कर रही है, इसलिए मैनपुर नगर को अवैध अतिक्रमण से मुक्त किया जाए मैनपुर नगर के साप्ताहिक बाजार पुरे जिले के सबसे बडे साप्ताहिक बाजार है लेकिन लगातार अवैध अतिक्रमण के चलते बाजार का क्षेत्रफल कम हो गया है और मजबूरन बाहर से व्यवसाय करने वाले लोगो को नेशनल हाईवे के किनारे दुकान लगाना पडता है जिसके चलते हमेंशा दुर्घटना की अंदेशा बनी रहती है नगर के लोगो ने साप्ताहिक बाजार की नाप कर शासकीय भुमि से अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग किया है और तो और अवैध अतिक्रमणकारियों के हौसले इतने बुंलद है कि नगर में देश की आजादी की 50 वी वर्षगांठ पर शहीदो के नाम पर बनाए गए स्मारक स्वर्ण जयंती स्मारक जो ग्राम पंचायत भवन के सामने बना है वह भी अवैध अतिक्रमण के चपेट में आ गया है और तो और शमसान घाट, चारागाह, तालाब किनारे, तथा अन्य शासकीय भुमि भी अवैध अतिक्रमण के चपेट के चलते नगर में विकास कार्यो के लिए जगह की कमी बनी रहती है, अब जल्द ही सभी शासकीय भुमियों से अवैध अतिक्रमण हटाए जाने की उम्मीद नगर व क्षेत्र के लोगो में जगी हुई है ।

सरकारी आवास भी अवैध अतिक्रमण के चपेट में

मैनपुर तहसील मुख्यालय में अवैध अतिक्रमणधारियों के हौसले इतना बुलंद है कि कई शासकीय आवास भी अवैध अतिक्रमण के चपेट में आ गए है, शासकीय आवासों में अवैध अतिक्रमण के साथ उनके नाम से फर्जी तरीके से पट्टे भी जारी होने की जानकारी मिली है जिसकी शिकायत नगर के लोगो ने पूर्व में कई बार किया है लेकिन अब तक कार्यवाही नही हो पाई है।

क्या कहते है एसडीएम

मैनपुर एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम ने चर्चा में बताया मैनपुर नगर व क्षेत्र के लोगो ने मैनपुर व क्षेत्र के सभी शासकीय भुमियों ,चारागाह, तालाब, शमसान घाट, साप्ताहिक बाजार से अवैध, अतिक्रमण हटाने की मांग किया है और अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए, बैठक लिया गया है जिसमें आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है, राजस्व विभाग का अमला की टीम गठित कर अवैध अतिक्रमण स्थल निरीक्षण कार्य जारी है जल्द ही सभी शासकीय भुमि अवैध अतिक्रमण से मुुक्त होगीं।

श्रीमती अंकिता सोम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *