Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ओडिसा से आने वाले धान तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, ढाई लाख के धान के साथ 2 ट्रैक्टर, 1 पिकअप, 3 बाइक जब्त

  • गरियाबंद पुलिस अधिक्षक भोजराम पटेल लगातार कार्यवाही से मची है हड़कम्प
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

मैनपुर – प्रतिवर्ष समर्थन मूल्य में धान खरीदी प्रारंभ होते ही आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर और देवभोग विकासखण्ड के ओडिसा सीमा से लगे क्षेत्रों में तस्करों के द्वारा धान तस्करी कर छत्तीसगढ मे लाकर खपाया जा रहा था। अन्य राज्यों की तुलना छत्तीसगढ़ में धान की समर्थन मूल्य अधिक होने के कारण धान तस्कर धान खरीदी प्रारंभ होते ही सक्रिय हो जाते है लेकिन इस वर्ष धान खरीदी के पूर्व ही गरियाबंद जिला के युवा उर्जावान पुलिस अधिक्षक भोजराम पटेल ने जंहा ओडिसा सीमा क्षेत्रो का संघन निरीक्षण कर पहले से ही धान तस्करी करने वालो पर नकेल कसने के लिए पुरी तैयारी कर लिया गया। और पुलिस अधीक्षक गरियाबंद भोजराम पटेल के लगातार सक्रियता तथा ओडिसा क्षेत्र सीमा के ग्रामों के दौरे से इस वर्ष धान तस्करों की दाल नहीं गल पा रही है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार धान तस्करो पर कार्यवाही करने से भारी हड़कम्प मची हुई है। क्षेत्र के लोगो ने पुलिस अधीक्षक के सक्रियता की प्रशंसा करते हुए उनके कार्यशैली की सराहना कर रहे है।

उड़ीसा के धान के खिलाफ पुलिस अधिक्षक भोजराम पटेल के कड़े निर्देश के बाद उड़ीसा सीमा से लगे इलाकों में देवभोग तथा मैनपुर विकासखण्ड के अमलीपदर पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। बीती रात इन दोनों थाना क्षेत्र के तहत बड़ी कार्यवाही अवैध धन के खिलाफ की गई जिसमें चार जगहों पर अवैध धन पकड़ाया कुल 265 बोरा धान जप्त किया गया जिसमें उड़ीसा से आ रहे धान के अलावा कुछ संदिग्ध धान भी है। जप्त धान की कीमत दो लाख 65 हजार रूपये बताई जा रही है इस बड़ी कार्यवाही में 2 ट्रैक्टर 1 पिकअप वाहन तथा 3 मोटरसाइकिल भी जप्त किए गए हैं। धान तस्करी में संलिप्त है लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश के बाद बीती रात भर देवभोग थाना प्रभारी हर्षवर्धन तथा अमलीपदर थाना प्रभारी नवीन राजपूत अपनी टीम के साथ गश्त करते रहे इस दौरान खुटगांव जरगांव कांडापारा तथा मुड़गेलमाल में धान जप्त हुआ।

  • धान खरीदी खत्म होने में अंतिम 18 दिन बचे हुए हैं ऐसे में जहां किसान अपनी बची हुई उपज को जल्द मंडी ले जाने की तैयारी कर रहे हैं तो वही मैनपुर और देवभोग क्षेत्र में तस्कर भी उड़ीसा से कम कीमत पर धान लाकर समर्थन मूल्य में खपाने की फिराक में बने हुए हैं। इसके लिए जहां तस्कर जोखिम उठा रहे हैं तो वही गरियाबंद जिला पुलिस ने भी कमर कस ली है। अंतिम दिनों में एक बार फिर जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कार्यवाही और तेज करते हुए व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने नाके पर चेकिंग तथा जरूरत के हिसाब से छापामार कार्यवाही भी किए जाने के निर्देश उड़ीसा सीमा से लगने वाले थाना प्रभारियों को दिए हैं। जिसके बाद देवभोग अमलीपदर तथा मैनपुर इलाके में रात्रि गश्त बढ़ा दी गई है। वही नाके पर भी जवानों द्वारा लगातार चेकिंग की जा रही है। इसके अलावा मुखबीरों को भी उड़ीसा के धान तथा अवैध धान की जानकारी देने के लिए एक्टिव किया गया है।

जिसके तहत बीती रात देवभोग तथा मैनपुर विकासखण्ड के अमलीपदर इलाके में 4 जगहों पर कार्रवाई हुई देवभोग पुलिस को गुडगांव नाके पर उड़ीसा से ट्रैक्टर से लाए जा रहे 144 बोरे धान को पकड़ने में सफलता मिली तो वही जरगांव चैक पर पिकअप से ले जाए जा रहे 24 बोरा धान भी टीम ने जप्त कर लिया। इसके अलावा कांडेपारा में मोटरसाइकिल से धान तस्करी करते तीन युवक पकड़ाए जो कुल 8 बोरा धान उड़ीसा से ला रहे थे। देवभोग थाना क्षेत्र के तहत कुल 5 लोगों से ध्यान तस्करी के मामले में पूछताछ जारी है। वहीं धान को जप्त कर थाने लाया गया है, इसके अलावा अमलीपदर थाना क्षेत्र के मुड़गेलमाल से देवरी गुड़ा मार्ग पर चंचल किराना के पास खड़ी एक ट्रैक्टर में 121 बोरा धान संदिग्ध स्थिति में मिला पूछे जाने पर चालक ने नागपारा के किसान का होना बताया। किसान से पता करने पर उसके पास टोकन बयान वे क्विंटल का मौजूद था मगर जितना ध्यान मिला वह 45 क्विंटल भी नहीं था। उल्टे बयानों में कई बदलाव नजर आए कोई घर से धान उठाना बता रहा था तो कोई किराना दुकान से जिसके चलते संदिग्ध मानकर इस धान को जब्ती बनाकर कोटवार के सुपुर्द किया गया ।अमलीपदर थाना कि इस कार्यवाही में विशेष रूप से प्रधान आरक्षक नकुल सोरी,आरक्षक रिजवान कुरैशी और हेमंत आवडे सहायक आरक्षक दिनेश यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *