Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा तस्करी करने वाले के खिलाफ बड़ी कार्यवाही

1 min read

जगदलपुर से प्रकाश झा

सफेद रंग के प्लास्टिक बोरियों में भरे गांजा कुल 38.100 किलोग्राम कीमती -1,95,000 / -रूपये

अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा तस्करी करने वाले के खिलाफ नारकोटिक तहत् गिरफ्तार किया गया एक्ट के टाटा श्रीमान पुलिस अधीक्षक दीपक झा , अति पुलिस अधीक्षक , ओमप्रकाश शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू में सउनि 0 नीलाम्बर नाग हमराह स्टाफ आरक्षक क्रमांक 411 प्रदीप मरकाम , आर 0 क 0 831 रवीन्द्र कुमार ठाकुर , आर 0 क 0 1067 बबलु ठाकुर , आर 0 क 0 992 बलीराम भारती , आर 0 क 0 1056 रैमल मौर्य आर 0 क 0 624 देवेन्द्र सिन्हा , आर 0 क 0 1093 रवि सरदार व एमटीसी क्रमांक -133 इंद्रजीत पोर्ते के टीम द्वारा दिनांक 14.01.2021 को जरिये मोबाईल के मुखबीर सूचना मिला कि कोटपाड ओडिशा की ओर से एक व्यक्ति वाहन कमांक- CG.17.KM.3276 के केबिन में सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में गांजा छिपाकर रखा है जो जगदलपुर होते रायपुर जाने वाला है कि सूचना तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ के मुखबीर के बताये अनुसार स्थान नायक ट्रांसपोर्ट के सामने हाटकचोरा जगदलपुर पहुंचा , जहाँ पर उक्त बताये हुलिये के वाहन टाटा क्रमांक- CG.17.KM.3276 आते दिखा , जिसे रोककर चालक सवार मिला । जिसे पुछताछ करने पर अपना नाम करन कश्यप पिता सोमारू कश्यप उम्र 26 साल जाति माहरा नि 0 काली मंदिर के पास हाटकचोरा जगदलपुर का रहने वाला बताया । जिसमें मादक पदार्थ गांजा होने की पूर्ण संभावना होने से तलाशी पश्चात छिपाकर रखा दो सफेद रंग के प्लास्टिक बोरियों में भरे कुल 38.100 किलोग्राम कीमती -1,95,000 / -रूपये एवं वाहन टाटा कमांक- CG.17.KM.3276 एवं नगदी रकम 230 / -रूपया को आरोपी करन कश्यप के कब्जे से जप्त किया गया । आरोपी का कृत्य 20 ( ख ) एन 0 डी 0 पी 0 एएस 0 एक्ट का घटित करना पाये जाने से थाना कोतवाली जगदलपुर में अप 0 क 0 18/2020 धारा 20 ( ख ) एन 0 डी 0 पी 0 एस 0 एक्ट कायम कर , विधिवत् गिरफ्तार के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । नाम आरोपी करन कश्यप पिता सोमारू कश्यप उम्र 26 साल जाति माहरा नि 0 काली मंदिर के पास हाटकचोरा जगदलपुर ( छ 0 ग 0 ) । बरामद जप्त वाहन गांजा 38.100 किलोग्राम कीमती -1,95,000 / – रूपये । वाहन टाटा कमांक- CG.17.KM.3276 एवं नगदी रकम 230 / -रूपया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *