Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर ग्राम पंचायत ब्लाक सचिव संघ में बड़ी फेरबदल, अध्यक्ष तुकाराम नायक को हटाकर प्रेमलाल ध्रुव सर्व सम्मति से मैनपुर ब्लाॅक सचिव संघ के अध्यक्ष चुना गया

  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
  • प्रेमलाल ध्रुव 2007 से 2020 तक लगातार मैनपुर विकासखण्ड के सचिव संघ के अध्यक्ष रह चुके है, फिर सौपा गया प्रेमलाल ध्रुव को बागडोर

मैनपुर – गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर में ग्राम पंचायत सचिव संघ में आज बडी फेरबदल किये जाने की जानकारी मिली है, जिसमें लगभग एक वर्ष पहले चुने गये सचिव संघ के अध्यक्ष तुकाराम नायक को हटाकर उनके स्थान पर फिर से एक बार प्रेमलाल ध्रुव को मैनपुर विकासखण्ड ग्राम पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष सर्व सम्मति से चुना गया है। नव नियुक्त सचिव संघ के अध्यक्ष प्रेमलाल ध्रुव ने चर्चा में बताया कि उनके द्वारा लगातार सचिव संघ के हित में कार्य करते आ रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे आज यह जिम्मेदारी फिर एक बार सभी सचिवों ने सर्व सम्मति से दिया है। श्री ध्रुव ने कहा कि ग्राम पंचायत सचिव संघ के लंबित मांगों के लिए वे लगातार संघर्ष करेंगे और सचिवों के हित में लगातार कार्य करते रहेंगे।
तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 38 किलोमीटर दुर ईको सेंटर कोयबा में आज शनिवार को विकासखण्ड ग्राम पंचायत मैनपुर सचिव संघ की बैठक आयोजित किया गया।

ग्राम पंचायत कोयबा के इको सेंटर में सचिव संघ की बैठक मे संघ के सचिवों द्वारा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। वही मैनपुर विकासखण्ड पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष तुकाराम नायक को हटाकर मैनपुर विकासखण्ड में 2007 से 2020 तक लगातार सचिव संघ के अध्यक्ष रहे प्रेमलाल ध्रुव को एक बार फिर सर्वसम्मति से ग्राम पंचायत विकासखण्ड मैनपुर अध्यक्ष बनाया गया। वही हटाये गये वर्तमान सचिव संघ के अध्यक्ष तुकाराम नायक को हटाने का कारण पूछने पर उपस्थित सचिवों का कहना था कि सचिव संघ अध्यक्ष तुकाराम नायक द्वारा संघ के प्रति संघ के किसी भी कार्य मे रुचि नहीं लेने पर आज बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा पूर्व अध्यक्ष प्रेमलाल ध्रुव को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया है।

बैठक में संघ द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि पूर्व में मनरेगा योजना से कराए गए कार्यो का वर्षो बाद सामाजिक अंकेक्षण कराया जा रहा है, जिसमे सरपंच सचिव के नाम से रिकवरी निकाला जा रहा है, जो गलत है सचिव संघ के उपस्थित सदस्यों ने कहा कि आज से दो तीन वर्षे पहले मुरम मिटटी कार्य का अभी सामाजिक अंकेक्षण किया जा रहा है जबकि लगातार दो वर्ष के बारिश में मिटटी और मुरम का कार्य ऐसे ही बह जाता है जिसका हम सचिव संघ द्वारा विरोध करते है और इस रिकवरी के सम्बंध में जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर के माध्यम से कलेक्टर महोदय निलेश क्षीरसागर को ज्ञानप सौपने का निर्णय लिया गया है। साथ ही सरपंच और सचिवों को सामाजिक अंकेक्षण के नाम पर परेशान किया जा रहा है इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग किया जायेगा। सचिव संघ के सदस्यो ने बताया कि मनरेगा योजना के तहत निर्माण कार्यो से पहले स्थल निरीक्षण के बाद निर्माण कार्य इंजीनियर द्वारा मुल्यांकन, एसडीओं द्वारा सत्यापन करने के बाद ही सीधे मजदूरों के खाते में मजदूरी राशि भेजा जाता है उसके बाद उन्हे मजदूरी भुगतान होता है। इसके बावजूद भी सरपंच और सचिवों के उपर सामाजिक अंकेक्षण के नाम पर रिकवरी निकालना सरासर गलत है, जिसका पूर्व में ही सरपंच और सचिव संघ पूर्व में ही विरोध किया जा चुका है अब जल्द ही इस मामले को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर के नेतृत्व में गरियाबंद कलेक्टर से मुलाकात कर मामले की शिकायत करेंगे।

आज ग्राम पंचायत सचिव संघ के बैठक में प्रमुख रूप से नव नियुक्त अध्यक्ष ’प्रेम लाल ध्रुव, उपाध्यक्ष पुस्तम नागेश , कोषाध्यक्ष संतोष गुप्ता, सचिव भुवेंद्र यदु ,जलन्धर सिंह राजपूत ,,जलन्धर यादव ,गौरी यादव,बिनोद बिहारी नागेश ,उपेंद्र नेताम,रूपेंद्र यादव,घनश्याम नागेश,प्रेम मरकाम, पुष्पा सिन्हा, बसन्त सिन्हा,त्रिवेन्द्र नागेश,पालिश नेताम,छेदन यादव,रामेश्वर ध्रुव,चंदन मरकाम,ओमप्रकाश कोमर्रा, योगेश कुमार यादव,निर्मल देशमुख,दसरू जगत,सालिक पटेल,दीपक मरकाम,नीलाम्बर यादव, जलसिंह धुर्वा, डिगेश्वर यदु, देवी सिंह माझी, सहित मैनपुर विकासखण्ड के सचिव उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *