पुरूष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन
1 min readगरियाबंद। जनसंख्या वृद्धि को रोकने तथा परिवार नियोजन के प्रति लोगों में जागरूकता लाने हेतु स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में 21 नवंबर से 04 दिसम्बर 2019 तक पुरूष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में 26 नवम्बर को जन सामान्य को परिवार नियोजन के नसबंदी पखवाड़ा की जानकारी देने के लिए, जिले के समस्त विकासखण्डों में प्रचार-प्रसार करने व लोगों में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. जी. एल. टंडन द्वारा प्रचार-प्रसार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
पुरूष नसबंदी पखवाड़ा के दौरान हाट बाजार स्थल पर मोर मितान मोर संगवारी चैपाल का आयोजन, रैली, सूचना, शिक्षा एवं संचार आदि विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से पुरूष नसबंदी पखवाड़ा का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है साथ ही जिला चिकित्सालय में प्रत्येक माह के 5 तारीख को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजिम में, 14 तारीख को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छुरा में, 24 तारीख को नसबंदी सर्जन द्वारा पुरूष नसबंदी की सेवाएं प्रदाय की जा रही हैं तथा औद्याोगिक प्रषिक्षण संस्थान गरियाबंद एवं षिवम् नर्सिंग आॅफ काॅलेज गरियाबंद में स्लोगन एवं पोस्टर का आयोजन किया गया है।