न्यू प्लेट मिल में अब तक तीन मिलियन टन प्लेट के उत्पादन से प्रबंधन गदगद
1 min readआरएसपी सीईओ ने कर्मी समूह के बीच जाकर बधाई दे कर बढ़ायी हौसला
राउरकेला। राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के सीईओ दीपक चट्टराज ने न्यू प्लेट मिल कर्मी समूह को अपनी शुरुआत के चार साल के भीतर तीन मिलियन टन (एमटी) प्लेट का उत्पादन करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि आरएसपी को एक मॉडल प्लांट और हमारे देश का गौरव बनाएं। न्यू प्लेट मिल में मंगलवार को एक समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सीईओ ने आरएसपी कर्मी समूह को बधाई देते हुए आला गुणवत्ता और ग्रेड के साथ प्लेटों का उत्पादन करके अनन्य बाजार क्षेत्रों की खोज की आवश्यकता पर जोर दिया।
राष्ट्रीय महत्व की विभिन्न आगामी परियोजनाओं का उल्लेख करते हुए सीईओ ने कहा कि ये परियोजनाएं इस्पात उद्योग के लिए बहुत बड़े अवसर प्रदान करती हैं। उन्होंने उच्च गुणवत्ता वाले पाइपों के निर्माण के लिए उपयोग की जाने वाली न्यू प्लेट मिल से निकाली गई एपीआइ ग्रेड प्लेटों के बारे में उल्लेख करने के साथ इन जैसे उत्पाद ही चेंजर हो सकने की बात कही। कायर्पालक निदेशकों ने मिल के चालू होने के बाद से सभी प्रारंभिक त्रुटियों पर काबू पाने और चार वर्षों में तीन मिलियन टन प्लेट उत्पादन प्राप्त करने के लिए नई प्लेट मिल कर्मीसमूह को भी बधाई दी। नई प्लेट मिल कर्मीसमूह में विश्वास जागृत करते हुए उन्होंने मिल के शत-प्रतिशत उपयोग के लिए प्रयास करने हेतु सभी को प्रेरित किया। इस अवसर पर सीईओ ने दीपक चट्टराज ने केक काटा और कमर्चारियों के साथ बातचीत की।एनपीएम के उत्साही कमर्चारियों ने बदले में भविष्य की चुनौतियों को पूरा करने के लिए अपनी तत्परता व्यक्त की। सीजीएम, एनपीएम राजीव रंजन ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर आरएसपी के सीईओ के साथ कायर्पालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन राज वीर सिंह, कायर्पालक निदेशक वर्क्स गौतम बनर्जी, कायर्पालक निदेशक सामग्री प्रबंधन डीके महापात्र, कायर्पालक निदेशक परियोजना पंकज कुमार, सीजीएम वित्त एवं लेखा पी निगम उपस्थित थे।