डालमिया सीमेंट के खिलाफ डीएम से लेकर सीएम तक मंगला ने खोला मोर्चा
प्रदूषण नियंत्रण एवं स्थानीय लोगों को रोजगार मांग की प्राथमिकता, आंदोलन की चेतावनी
राजगांगपुर।पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक बीजद जिला सभापति मंगला किसान ने डालमिया सीमेंट के खिलाफ जंग छेडने का ऐलान कर दिया है। शहर मे बढ़ते प्रदूषण सहित अन्य मॉगों को लेकर श्री किसान ने मुख्य मंत्री सहित सुंदरगढ़ जिलापाल को ग्यापन सौंपा।
श्री किसान ने डालमिया सीमेंट पर सीधे सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी ने अपने प्लांट के संप्रसारण के लिए हजारों पेड़ काटे पर एक भी पेड़ नहीं लगाया। वहीं नौकरी में भी स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता नहीं दी जाती है। बाहरी लोग यहां निकले नौकरी के अवसरों को झपटकर बैठे हैं और तो संप्रसारण का संपूर्ण ठेका काम बाहरी ठेकेदारों को दिया गया है। दूसरी ओर आम घाट से पानी का अंधाधुंध दोहन के चलते समूचे क्षेत्र का जल स्तर नीचे जा चुका है। कारखाना मे प्रदूषण नियंत्रण के लिए लगाए गये प्रदूषण नियंत्रण मशीन को भी नहीं चलाया जाता है जिससे पूरे क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर बहुत बढ़ गया है जिसके चलते लोगों को कई प्रकार की बीमारियों सहित अन्य स्वास्थ्य संबधित परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इन सभी मुद्दों को उजागर करते हुए हुए श्री किसान ने डालमिया सीमेंट प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा अगर दो हफ्ते मे इन मुद्दों एवं मॉगों के समाधान की दिशा की दिशा मे संतोषजनक एवं कारगर कदम नही उठाए गये तो बीजू जनता दल के पास सडक पर उतरतकर आंदोलन करने के अलावा कोई मार्ग शेष नहीं होगा। मंगला बाबू के इस रुख को लेकर लोगों मे अलग अलग प्रतिक्रिया लाजमी है, क्योंकि लाइन टू के संप्रसारण के समय बीजद नेताओं ने कंपनी का भरपूर समर्थन किया था और रही बात प्रदूषण की रोजगार की पेड़ों की कटाई सहित अन्य समस्याओं की तो यह समस्याऐं एका एक पैदा नहीं हुई है।अगर इन मुद्दों पर पहले से ही संवेदनशीलता दिखाई गई होती तो स्थित इतनी भयावह नहीं हो पाती ।