Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

डालमिया सीमेंट के खिलाफ डीएम से लेकर सीएम तक मंगला ने खोला मोर्चा

Mangala opened the front of DM to CM

प्रदूषण नियंत्रण एवं स्थानीय लोगों को रोजगार मांग की प्राथमिकता, आंदोलन की चेतावनी
राजगांगपुर।पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक बीजद जिला सभापति मंगला किसान ने डालमिया सीमेंट के खिलाफ जंग छेडने का ऐलान कर दिया है। शहर मे बढ़ते प्रदूषण सहित अन्य मॉगों को लेकर श्री किसान ने मुख्य मंत्री सहित सुंदरगढ़ जिलापाल को ग्यापन सौंपा।

Mangala opened the front of DM to CM

श्री किसान ने डालमिया सीमेंट पर सीधे सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी ने अपने प्लांट के संप्रसारण के लिए हजारों पेड़ काटे पर एक भी पेड़ नहीं लगाया। वहीं नौकरी में भी स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता नहीं दी जाती है। बाहरी लोग यहां निकले नौकरी के अवसरों को झपटकर बैठे हैं और तो संप्रसारण का संपूर्ण ठेका काम बाहरी ठेकेदारों को दिया गया है। दूसरी ओर आम घाट से पानी का अंधाधुंध दोहन के चलते समूचे क्षेत्र का जल स्तर नीचे जा चुका है। कारखाना मे प्रदूषण नियंत्रण के लिए लगाए गये प्रदूषण नियंत्रण मशीन को भी नहीं चलाया जाता है जिससे पूरे क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर बहुत बढ़ गया है जिसके चलते लोगों को कई प्रकार की बीमारियों सहित अन्य स्वास्थ्य संबधित परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Mangala opened the front of DM to CM

इन सभी मुद्दों को उजागर करते हुए हुए श्री किसान ने डालमिया सीमेंट प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा अगर दो हफ्ते मे इन मुद्दों एवं मॉगों के समाधान की दिशा की दिशा मे संतोषजनक एवं कारगर कदम नही उठाए गये तो बीजू जनता दल के पास सडक पर उतरतकर आंदोलन करने के अलावा कोई मार्ग शेष नहीं होगा। मंगला बाबू के इस रुख को लेकर लोगों मे अलग अलग प्रतिक्रिया लाजमी है, क्योंकि लाइन टू के संप्रसारण के समय बीजद नेताओं ने कंपनी का भरपूर समर्थन किया था और रही बात प्रदूषण की रोजगार की पेड़ों की कटाई सहित अन्य समस्याओं की तो यह समस्याऐं एका एक पैदा नहीं हुई है।अगर इन मुद्दों पर पहले से ही संवेदनशीलता दिखाई गई होती तो स्थित इतनी भयावह नहीं हो पाती ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *