Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला हितेश सिन्हा सांकरा निवासी को मैनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • नौकरी लगाने के नाम पर लिया था पांच लाख रूपये
  • थाना मैनपुर पुलिस द्वारा अपराध दर्ज करने के 24 घण्टे के अन्दर किया गया गिरफ्तार
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

वन विभाग मे नौकरी लगाने के नाम पर पीडित से पांच लाख रूपये धोखाधडी करने जैसे गंभीर मामले सामने आये है, और मैनपुर पुलिस द्वारा अपराध दर्ज करने के 24 घंटे के भीतर ही आरोपी हितेश सिन्हा पिता महेश सिन्हा उम्र 36 वर्ष ग्राम सांकरा थाना सिहावा जिला धमतरी निवासी को गिरफ्तार कर धारा 420 के तहत मामला पंजीबध्द कर जेल भेजे जाने की जानकारी मिली है। मिली जानकारी के अनुसार मामला का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनाक 21 मार्च 2021 को प्रार्थी लक्ष्मीदास मुरचुलिया पिता स्व. बालकदास मुरचुलिया उम्र 66 वर्ष एवं आवेदिका श्रीमति तारा बाई के द्वारा शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया। आरोपी हितेश सिन्हा पिता महेश सिन्हा उम्र 31 वर्ष साकिन ग्राम सांकरा थाना सिहावा जिला धमतरी द्वारा आवेदक के पुत्र चेतनदास उम्र 28 वर्ष को नौकरी लगाने का झांसा देकर पांच लाख रूपये लेकर धोखाधड़ी किया है।

शिकायत जांच हेतू श्रीमान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मैनपुर को शिकायत आवेदन जांच कार्यवाही करने हेतू प्राप्त होने पर थाना मैनपुर में शिकायत जांच पर आरोपी हितेश सिन्हा के विरूध्द अपराध धारा 420 भादवि का कृत्य कारित करने पाये जाने पर दिनांक 21.03.2021 को अपराध 29/21 धारा 420 भादवि पंजीबघ्द कर विवेचना में लिया गया।

दौरान विवेचना आरोपी के पतासाजी हेतू गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निशा निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन सिंह राठौर, संतोष महतो के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर रूपेश डाण्डे के द्वारा हमराह में थाना प्रभारी थाना मैनपुर निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम तथा थाना स्टाफ के द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को ग्राम सांकरा में ही उसके घर में पकडे़। जिसे पुलिस अभिरक्षा में लेकर आरोपी हितेश सिन्हा पित महेश सिन्हा उम्र 36 साल ग्राम सांकरा जिला धमतरी निवासी को आज सोमवार 22.03.2021 को विधिवत मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक समय सदर पर गिरफ्तार कर अपराध अजमानतीय होने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में विवेचना अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रूपेश डाण्डे, सहयोगी थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह ,सउनि सुरेश निषाद , प्रधान आरक्षक विनोद सिंह नरेटी, दिलीप सिन्हा आर0 कपुर चंद नेताम ,अजय राजपुत , चन्द्रशेखर ध्रुव ,तिजउराम गौर ,मेलाराम टण्डन,बिरबल नेताम ,भुपेन्द्र साय पैकरा ,की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...