Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर एसडीएम सूरज कुमार साहू कडाके के ठंड में मध्यरात्रि तक ओडिसा बार्डर के धान चेकपोस्ट का कर रहे निरीक्षण

  • एसडीएम के लगातार निरीक्षण से मचा है हडकम्प , दो अनुपस्थित कर्मचारियाें को कारण बताओ नोटिस जारी
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

मैनपुर – मैनपुर के युवा एसडीएम सूरज कुमार साहू के द्वारा इन दिनों देर रात तक लगातार धान खरीदी केन्द्रों के साथ ओडिसा सीमा बार्डर क्षेत्र के संघन निरीक्षण से हडकम्प मची हुई है और ओडिसा से अवैध रूप से धान लाकर क्षेत्र के सहकारी उपार्जन केन्द्रों में बेचने वाले तस्करों के हौसले पस्त हो गए हैं। लगातार एसडीएम सूरज साहू व स्थानीय अधिकारी कर्मचारी धान खरीदी केन्द्रो में मानिटिरिंग कर रहे है और ओडिसा क्षेत्र के सीमाओं पर नजर रखे हुए हैं।

किसी भी हाल में ओडिसा प्रदेश का धान छत्तीसगढ में बिकने न आए इसके लिए प्रशासन पुरी तरह मुस्तैद है। मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार कडाके के ठंड और घंनें कोहरे के बीच मैनपुर के एसडीएम सूरज कुमार साहू विकासखण्ड मैनपुर के बनवापारा, तेतलखुंटी ओडिसा सीमा चेकपोस्ट का निरीक्षण करने पहुचे, वही दुसरी ओर अचानक देर रात निरीक्षण में पहुंचें एसडीएम सूरज कुमार साहू ने देखा कि तेतलखुटीं चेकपोस्ट में दो कर्मचारि अनुपस्थित पाए गये जिन्हे कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।

साथ ही उपस्थित कर्मचारियों के उत्साहवर्धन करते हुए उन्हे पुरे मुस्तैदी के साथ डयूटी करने का निर्देश दिया साथ ही संभावित अवैध परिवाहन की सूचना तत्काल उच्च अधिकारियाें को देने निर्देशित किया। किसी भी प्रकार के अवैध भंडारन के उपर नियमानुसार सख्त कार्यवाही करने की बात कही झरगांव, तेतलखुंटी, ढोढर्रा धान उपार्जन केन्द्र का भी निरीक्षण किया और तीनों स्थानों पर स्टेकिंग सही नहीं पाये जाने पर खरीदी प्रबंधक को नोटिस जारी किया गया है। साथ ही उन्हे आवश्यक दिशा निर्देश दिया है तथा खरीदी केन्द्रो में छोटे किसानों का धान तत्काल खरीदी करने सही तौल रखने समय पर टोकन जारी करने एंवं किसानों की सुविधा का विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है।

वही दुसरी ओर आज तहसील मुख्यालय मैनपुर में एसडीएम श्री साहू ने समस्त समिति प्रबंधक केन्द्र प्रभारी, खरीदी प्रभारियों की बैठक ली बैठक में धान खरीदी केन्द्रों की व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा किय गया, तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया, एसडीएम ने कहा कि कृषक जिन्हे पंजीयन के संबध में कोई भी समस्या हो वो तत्काल तहसीलदार के पास आवेदन कर सकते है,खरीदी केन्द्रो में टोल फ्री नंबर का प्रदर्शन समर्थन मूल्य का प्रदर्शन तथा कृषक पंजीयन सूची का प्रदर्शन सुनिश्चित करने का निर्देश पूर्व में दिये जा चुके है इस दौरान तहसीलदार कृष्णमूर्ति दीवान, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मैनपुर नरसिंह ध्रुव व स्थानीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *