मनीष चंद्राकर बने खेल प्रतिनिधि, संसदीय सचिव निवास पहुंचे खिलाड़ी
1 min readShikha Das, Mahasamund
खेल प्रतिनिधि बनाए जाने पर संसदीय सचिव का जताया आभार
हैंडबाॅल में अनेक बार राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी मनीष चंद्राकर को संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने खेल प्रतिनिधि नियुक्त किया है। खेल प्रतिनिधि बनाये जाने पर महासमुन्द जिला ओलंपिक संघ एवं जिला हैंडबाल संघ के पदाधिकारियों ने संसदीय सचिव निवास पहुंचकर श्री चंद्राकर का आभार जताया है।
संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने मनीष चंद्राकर को खेल विभाग में अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है। उनकी अनुपस्थिति में वे विभाग की सभी बैठकों में प्रतिनिधित्व करेंगे। साथ ही विधायक प्रतिनिधि के रूप में संबंधित विभागीय कार्यों में सहयोग करेंगे। ज्ञात हो कि मनीष पिछले 12 वर्षों से हैंडबाल एवं अन्य खेल के प्रति सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। 23 बार राष्ट्रीय खेलों में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वर्तमान में महासमुन्द जिला हैंडबाॅल संघ के कोषाध्यक्ष का दायित्व निर्वहन कर रहे हैं।
इस नवीन दायित्व मिलने पर महासमुन्द जिला हैंडबाॅल संघ व ओलंपिक संघ के सचिव सैयद इमरान अली, वरिष्ठ खिलाड़ी लवेश चंद्राकर, इकबाल चैहान, सरोज अहमद, इरफान अली, रूपेश महिलांग, अनिल नायक, आशीष कुशवाहा, कपिल पेन्द्रिया, नोहर साहू, आनंद वैष्णव, लालू सोनवानी, दीपिका निषाद, बास्केटबाल से सुभाष मंडल अभिषेक अम्बिलकर, ताइक्वांडो से भीष्म जी, हाॅकी से विकाश साहू, दुलामनी रौतिया, मनीश्वर, राजेन्द्र, कबड्डी से हेमंत बारीक, अजय ध्रुव, फुटबाल से अफजल, तुषार, तेजस्वी, कौनेन अहमद, सागर यादव, धनंजय चेलक आदि ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।