Recent Posts

December 20, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

घर मे घुसकर बुरी नियत से महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी मन्नू अनंत गिरफ्तार, रिमांड पर जेल दाखिल

  • सुमंत साहू, लवन

पुलिस चौकी लवन द्वारा प्रेस नोट के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुआ कि प्रार्थिया(पीड़िता महिला) के द्वारा रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 08.10.2020 के रात्रि 08:00 बजे घर के मेन दरवाजा में ताला लगाकर अपने कमरे में सो रही थी कि सामने दरवाजे से करीब 12:00 बजे रात्रि में कोई व्यक्ति घर के सामने का दरवाजे का ताला खोलकर कमरे के अन्दर प्रवेश कर निर्वस्त्र खड़े होकर गतल नियत से पैर को छु रहा थाl गंदा ईशारा कर रहा था प्रार्थिया उठ कर पलंग से ऊतरी तभी मेरा पैर चादर में फंस जाने की वजह से मै निचे झुकी गई एवं मैं डरी मगर हिम्मत दिखाते हुए उसे गाली दी तो वह व्यक्ति भाग रहा थाl

परछी में लगे लाईट की रोशनी में देखा तो गांव का ही मन्नु अनंत रहा ।आरोपी मन्नू अनंत के खिलाफ प्रार्थिया की लिखित आवेदन पर से रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । विवेचना दौरान दिनांक 14.10.2020 को आरोपी मन्नुराम पिता चतुराम अनंत उम्र 25 वर्ष साकिन डोंगरीडीह चौकी लवन थाना कसडोल जिला बलौदाबाजार भाटापारा छ 0 ग 0 को दिनांक 14.10.2020 के 12:30 बजे विधिवत गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में उप जेल बलौदाबाजार भेजा गया ।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे वर्तमान पुलिस चौकी प्रभारी लवन उपनिरीक्षक यशवंत प्रताप सिंह , सउनि श्रवण कुमार नेताम , आरक्षक , तिलक सिदार , चुन्नीलाल साहू का विशेष योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *