ओमवैली स्कूल के बच्चों ने भारत माता का बनाया मानचित्र श्रृंखला
1 min readटिटिलागढ़। ओमवैली स्कूल उच्च माध्यमिक विद्यालय के द्वारा हिंदी दिवस मनाया गया। स्कूल के अध्यक्ष बद्रीनाथ मिश्र की अध्यक्षता में कार्यक्रम का समापन हुआ। श्री मिश्र ने कहा कि भारत मेंं विभिन्नता में एकता की सक्षा करने मेंं हिंदी भाषा एक योगसुत्र का कार्य करता है।
विद्यालय के अनेकों छात्र-छात्राएं चर्चा में शामिल थे। सभी ने अपने-अपने मत रखे। छात्र-छात्राओं ने हिंदी कविता का पाठ, दोहा, अनुवाद, प्रबंध, लेखन, प्रतियिगिता में भाग लिया, जिससे छात्रों का होसला बढ़ाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के उपाध्यक्ष वृषा कुलश्रेष्ठ, धरित्री महांति, देवश्री महापात्र, मधु श्वेता पांडिया, सरोजिनी पटनायक, नम्रता शर्मा, चंद्रशेखर नायक, रवि बेहेरा, प्रमोद दोरा के साथ अन्य शिक्षकों एवं शिक्षिका ने भाग लिया। सभी ने अपने-अपने मत पेश किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिये सचेतना प्रदर्शन किया।