Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायतों में निर्माण किये गये शहीद स्मारक हो रहे हैं जर्जर, 15 अगस्त से पहले मरम्मत करने की मांग

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक से मैनपुर क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों ने किया मांग, शहीद स्मारक चौक की मरम्मत करवाने की

मैनपुर – देश के आजादी के 50 वी वर्षगांठ 1997 को सभी ग्राम पंचायतो मेें शासन द्वारा शहीद जवानों के याद में शहीद स्मारक चौक का निर्माण किया गया है और तो और इन शहीद स्मारक चौकों में तिरंगा के साथ देश के राष्ट्रीय प्रतीक अशोक चक्र भी अंकित किया है लेकिन शहीद स्मारक चौक निर्माण के बाद अधिकांश ग्राम पंचायतो में देख रेख के अभाव में शहीद स्मारक चौक जर्जर हो चुके है तो कुछ ग्राम पंचायतो मेें अवैध कब्जा के शिकार भी हो चुके है।

मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायतो में निर्माण किये गये शहीद स्मारक चौकों को स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त से पूर्व मरम्मत करवाया जाना बेहद आवश्यक हो गया है। मैनपुर क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों ने गरियाबंद जिला के कलेक्टर प्रभात मलिक, जिला पंचायत गरियाबंद के सीईओ रोक्तिमा यादव मैनपुर एसडीएम हितेश पिस्दा, मैनपुर जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी आशीष अनुपम टोप्पो से मांग किया है कि ग्राम पंचायतो में जर्जर स्थिति में पहुच चुके, शहीद स्मारक चौको को स्वंतंत्रता दिवस से पहले मरम्मत कवाकर रंग रोगन करवाया जाए।