मारवाड़ी युवा मंच ने किया खेल महोत्सव
1 min read महिला बैडमिंटन में विनर निशा जैन रहीं
बच्चों के लिए 5 वगों में प्रतियोगिताएं रखी गर्इं
बलांगीर। बलांगीर मारवाड़ी युवा मंच के अथक प्रयासों से मारवाड़ी समाज में पहली बार खेल महोत्सव का आयोजन किया जा सका। इस कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों के लिए खेल का बंदोबस्त किया गया। जूनियर बच्चों के लिए दौड़, सब जूनियर बच्चों के लिए बैलेंस रन, सीनियर बच्चों के लिए ऐमिंग प्रतियोगिता रखा गया। महिलाओं के लिए बैडमिंटन प्रतियोगिता एवं युवाओं के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता का व्यवस्था की गई थी। क्रिकेट को रुचिकर एवं सभी लोगों के आग्रह पर प्रतियोगी चारों टीम में दो पूर्व अध्यक्ष एवं दो सीनियर सदस्यों को शामिल किया गया। शहर के अंदर स्थित एल एण्ड एस क्लब मैदान को पहले खेल महोत्सव के लिए निर्धारण किया गया था। परंतु खेल महोत्सव को ज्यादा अच्छा बंदोबस्त एवं आनंदित करने हेतु केंद्रीय विद्यालय के सामने स्थित आर एन सिंहदेव स्पर्ट्स काम्प्लेक्स में तत्काल स्थानांतरित किया गया।
इस कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट स्पोटर््स आॅफिसर राजेंद्र प्रसाद बड़ाई मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। क्लब के आर्तत्राण सिंहदेव, विशु काका सम्मानित अतिथि रूप से मंचासीन थे। समाज के वरिष्ठ एवं विशिष्ट लोगों में विष्णु प्रसाद केडिया, नकुल अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, गौरीशंकर अग्रवाल, मनोज जैन, संजय अग्रवाल, बलराम अग्रवाल आदि तथा महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती आशा देवी अग्रवाल, समृद्धि शाखा के अध्यक्षा श्रीमती रुकमा अग्रवाल शामिल होकर खेल महोत्सव कार्यक्रम का बहुत आनंद लेते हुए युवा मंच को बारंबार बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापन किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने संयोजक श्रीकांत शर्मा, आशुतोष अग्रवाल एवं दीपक छापडिआ का बहुत सहयोग रहा। मंडल उपाध्यक्ष आशीष चौधरी, सक्रिय कार्यकर्ता अमित चौधरी, संजीव अग्रवाल, भिलेस जैन, शुभम अग्रवाल का तन- मन- धन से सहयोग रहा। युवा मंच के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार अग्रवाल के नेतृत्व से खेल महोत्सव जैसा कार्यक्रम समाज में पहली बार होने के कारण वह काफी उत्साहित थे एवं कार्यक्रम कैसे शांतिपूर्ण ढंग से सफलतापूर्वक संपन्न हो उसके लिए कोशिश करते समाज के सभी वर्गों के लोगों को बारता पहुंचाते हुए निमंत्रण देकर कार्यक्रम में शामिल कर पाए थे। बच्चों के उम्र के अनुपात से 5 भागों में प्रतियोगिताएं रखी गई एवं प्रत्येक विभाग से फर्स्ट, सेकंड, थर्ड कुल 15 पुरस्कार बच्चों को दिया गया। महिला बैडमिंटन में विनर निशा जैन एवं रनर्स ज्योति अग्रवाल को मुख्य अतिथि के हाथों ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित एवं उत्साहित किया गया। पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता में विनर 11 स्टार टीम एवं किंग्स इलेवन रनर अप । उन्हें भी मुख्य अतिथि के हाथों ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अंपायर, कोच एवं वरिष्ठ सदस्यों को शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया। सभी के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था युवा आशीष चौधरी के कोशिश से की गई थी।