मारवाडी युवा मंच प्रगति ने आयोजित किया ध्यान योग शिविर
![Marwadi Yuva Manch Pragati organized meditation yoga camp](https://thenewdunia.com/wp-content/uploads/2019/08/marwadi1.jpg)
कांटाबांजी। मारवाडी युवा मंच प्रगति द्वारा 2 दिवसीय ध्यान योग शिविर(मेडिटेशन केम्प) का आयोजन स्थानीय हरि भवन में किया गया। इस शिविर कटक से पधारी श्रीमती कांता दुग्गड़ द्वारा ध्यान सीखने और मानसिक स्वास्थ्य एवं आत्म ज्ञान पाकर आनंदमय जीवन जीवन जीने के तरीकों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि ध्यान योग भारतीय जीवन पद्धति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और अनन्त काल से हमारे ऋषी मुनि और मनीषी ध्यान योग कर अपने मन तथा तन पर विजय पाकर संयम से रहते थे।ध्यान के फायदे तथा कौन सी उम्र में कितने समय ध्यान करना चाहिए ये भी बताया गया।
शिविर आयोजित करने में विशेष सहयोग नवीता जिंदल, ममता बंसल, सिमा गोयल,पूजा अग्रवाल, सविता अग्रवाल,सुधा खेमका, सिमा जैन तथा शाखा अध्यक्ष मंजू छापड़िया एवँ सचिव निशा अग्रवाल का रहा।