Recent Posts

December 20, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मारवाड़ी महिला समिति ने मनाया तीज सिंधारा उत्सव

Marwari Mahila Samiti celebrated Teej Sindhara festival

टिटिलागढ़। टिटिलागढ़ मारवाड़ी महिला समिति द्वारा स्थानीय महावीर धर्मशाला परिसर में तीज सिंधारा उत्सव सावन के पवित्र महीने में धूमधाम से मनाया गया। महिलाएंं एवं युवतियों ने सजधजकर तीज का आनंद लिया। महिलाओं को अनेक गेम खेलाया गया। खेल में उत्तीर्ण होने वालों को पुरस्कार प्रदान किया गया। आनंद बाजार में अनेकों व्यंजनों जैसे दोसा, इडली, भेलमुढ़ी, गुपचुप, चाट, कोल्डड्रिंक्स का आनंद लिया।

Marwari Mahila Samiti celebrated Teej Sindhara festival

तीज सिंधारा उत्सव में इस वर्ष नवविवाहित महिलाओं को सुहाग पिटारा प्रदान किया गया। तीज सिंधारा उत्सव को सफल बनाने में मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती आशा अग्रवाल, सुचिव सरोज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुप्रिया लाठ, सहसचिव लता अग्रवाल, वरिष्ठ सदस्यों में सरिता जैन, ललिता लाठ, पुष्पा अग्रवाल, प्रेमा विवरमिवावल, परबा जैन, मेम जैन, अंजु अग्रवाल, ममता जैन, मधु अग्रवाल के साथ अन्य कई सदस्यों ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *