मारवाड़ी महिला सम्मेलन का सावन तीज सिंधारा उत्सव
कांटाबांजी। मारवाड़ी महिला सम्मेलन की स्थानीय शाखा ने आज राधा कृष्ण मंदिर में सावन तीज सिंधारा उत्सव का आयोजन किया।
झूला तीज के 1 दिन पूर्व होने वाले इस तीज सिंधारा उत्सव के लिए महिला सम्मेलन के सदस्यों ने विभिन्न कार्यक्रमों जैसे सिंधारा उत्सव, सेल्फी जोन, खाना खजाना, मिस और मिसेस सावन, मेहंदी तथा कई प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया ऐसा शाखा अध्यक्ष श्रीमती शिल्पा खंडेलवाल और सचिव श्रीमती ममता डालमिया ने बताया।