Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मारवाड़ी युवा मंच जागृति का श्रावणी हरयाली तीज मेला धूमधाम से मना

Marwari Yuva Forum Shravani Harayali Teej Mela of Awakening

अग्रसेन भवन में आयोजित मेले में महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन
राउरकेला ।   मारवाड़ी युवा मंच जागृति राउरकेला की अध्यक्षा नैना अग्रवाल की अध्यक्षता में महाराजा अग्रसेन भवन में तीज मेला  आयोजन  किआ गया ।   इस प्रदर्शनी एवं तीज मेले का उद्घाटन महाराजा अग्रसेन सेवा संघ अध्यक्ष श्री हारीमओम जी बंसल व सुरेश जी केजरीवाल दवारा किया गया ।  उद्घाटन समारोह में मंच की पूर्व अध्यक्षा अन्नपूर्णा मारोठिया, नीरा जिंदल एवं मृदुला मरोठिया  मौजूद थी ।

Marwari Yuva Forum Shravani Harayali Teej Mela of Awakening

तीज मेले का आयोजन पिछले कई वर्षों से महिलाओ द्वारा होते आ रहा है, जिसमे देश के विभिन्न जगहों से महिला उद्यमी आकर के अपने उत्पादों की प्रदशर्नी लगाती है, हर साल की तरह इस साल भी कोलकाता, रायगढ़, पथलगाओं, सम्बलपुर , खरसीअ अन्य जगहों से महिला उद्यमी मेले मौजूद थी ।    यह कार्यक्रम सावन के तीज  को ध्यान में रख कर आयोजित किया जाता है और साथ ही महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए भी होता है,इस कार्यक्रम में मनोरंजन के लिए तरह तरह के स्वादिस्ट व्यनजन, अलग अलग प्रकार के खेल , झूला , फोटो स्टूडियो अन्य व्यवस्था थी।

Marwari Yuva Forum Shravani Harayali Teej Mela of Awakening

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग के लिए अध्यक्षा  नैना अग्रवाल ने कार्यक्रम संयोजिका युवा रेखा अग्रवाल, युवा सशि अग्रवाल, एवं युवा संगिता अग्रवाल,  सचिव युवा मीणा मित्तल, कोषाध्यक्ष युवा सुनीता गुप्ता आदि की भूमिका को अहम बताया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *