Recent Posts

March 10, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अग्रसेन भवन में मारवाड़ी युवा मंच एवं जागृति शाखा ने रक्तदान शिविर लगाया

1 min read
  • शाम 5 बजे तक चला। इस शिविर में कुल 131 यूनिट रक्त संग्रह किया गया

रविवार को भवानीपटना स्थित स्थानीय अग्रसेन भवन में मारवाड़ी युवा मंच एवं जागृति शाखा की और से MEGA BLOOD DONATION CAMP का आयोजन किया गया। रक्तदान सिविर सुबह 9 बजे प्रारंभ होकर शाम 5 बजे तक चला।इस शिविर में कुल 131 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।

युवा मंच की और से सचिव अमन अग्रवाल, प्रोजेक्ट डायरेक्टर विभूति अग्रवाल, संयोजक अमन अग्रवाल, सह संयोजक मनीष शर्मा एवं जागृति से अध्यक्ष श्वेता अग्रवाल, सचिव जयश्री अग्रवाल, संयोजक राखी शर्मा एवं राखी अग्रवाल सहित बहुत से युवा साथियों ने अपना पूर्ण सहयोग दिया। शिविर में MUNICIPALITY CHAIRMAN संयुक्ता बेहेरा ने आकर अपना समय दिया एवं रक्तविरों का उत्साह बढ़ाया। आज के शिविर में नारी शक्ति ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।