Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मासिक बैठक में विधायक प्रतिनिधि सुनील साहू शामिल हुए

डोंगरीडीह ।ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन की मासिक बैठक 7अक्टूबर को लवन के गुरु घासी दास सामुदायिक भवन में आयोजित किये गए थे। उक्त मासिक बैठक सुनील साहू विधायक प्रतिनिधि की मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। अध्यक्षता देवीलाल बार्वे ब्लॉक अध्यक्ष लवन, संचालन प्रताप डहरिया जिला उपाध्यक्ष ने किया। विशेष रुप से जिला महामंत्री अनुराग पांडे की भी उपस्थित रहा।

IMG-20191007-WA0034 IMG-20191007-WA0032

विधायक प्रतिनिधि सुनील साहू ने कहा कि आगामी दिनों में नगर पंचायतों का चुनाव होना है इसलिए अभी से नगर पंचायत चुनाव की तैयारियों में लग जाइए। नगर पंचायत चुनाव विधायक सुश्री शकुंतला साहू के की संचालन में होगा।इसके अलावा बैठक में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 जयंती के उपलक्ष में ब्लॉक स्तरीय पदयात्रा दिनांक 11अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक प्रस्तावित है जिसमें विधायक सुश्री शकुंतला साहू 13अक्टूबर दिन रविवार को लाहोद से लवन तक पदयात्रा में शामिल होंगी। बैठक में नगर पंचायत चुनाव के लिए दावेदारों ने अपने अपने परिचय दिया।मासिक बैठक में प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि सुनील साहू, देवी लाल बार्वे,प्रताप डहरिया,अनुराग पांडेय,केदारनाथ डहरिया,अमर मिश्रा,मृत्युंजय वर्मा ,श्यामलाल धृतलहरें,डंकु कात्रे,दयाशंकर कुर्रे, मनोज पाण्डेय,रूप चंद मनहरे,करुणा शंकर मिश्रा, सुनील डहरिया,गोपी साहू, लालाराम वर्मा, गीता कुर्रे,धर्मेंद्र खुटे,शिवराज राजेत्रे,पंकज कुमार साहू,रामा कुर्रे,संतोष साहू,राम नारायण वर्मा,विदेशी लोधी,नारायण मांझी,महेश वर्मा,तेजराम वर्मा, भागीरथ वर्मा,केशव रात्रे,मनोज कोठारी,अमृतलाल कुर्रे,कपिल बघेल,महेश कुर्रे,लक्ष्मण देवप्रसाद नारंगे ,सुनील कुर्रे, सुरेंद्र बंजारे प्रेमधीरहे,राजेश कोसले,धन्नू जांगड़े ,धनकुमार अवधेलिया,रवि शंकर पटेल दिल हरण साहू,दिलीप कुमार साहू,नारायण बंजारे, सुंदर कुर्रे, राजाराम पटेल ,राजकुमार वर्मा, लक्ष्मण पटेल, गोपाल यादव, पूरण कुमार पटेल,धनेश्वर कुर्रे, देवकी मनहरे,शकुंतला प्रेमी, बबीता गायकवाड,ईश्वरी साहू, आशा कोसरिया,बुदेली मनहरे, शांति बाई ,रामीन, छेना,गंगाबाई मनहरे,क्रांति मनहरे,प्रियंका कुर्रे, देवेश कुर्रे,अशोक कुर्रे,रूपलाल कुर्रे,विवेक मनहरे, कलीम उल्लाह अंसारी,विनोद धरण मैं राम कुर्रे हरिशंकर म्हारा रे मुकेश कुर्रे अजय बार्वे,जोगीराम हीरालाल धिरहे,श्यामू विश्वकर्मा अनीता नारंगे,संदीप खुटे, जगजीवन नारंगे,नरोत्तम साह, छन्नू जांगड़े, पवन कुमार कुर्रे, हिस्सापैकरा, राधिका गृतलहरे, मीना यदु,गोपाल यादव ,धनेश्वर कुर्रे,रामकुमार साहू, दीपमाला अनंत, राधिका,कलामती कात्रे, लकेश्वरी, रश्मि बार्वे,राजकुमारी बघेल,बालेश्वरी गंधर्व,सुनीता, मानकी,किरण यादव,संगीत कुमार कठोत्रे, वीरेंद्र बहादुर कुर्रे बनाऊ निराला,बाबूराम जांगड़े,दुधारू गृतलहरे,मनोज अनंत आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...