Recent Posts

December 20, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

लायंस क्लब बरगढ़ रोशनी की तरफ से Uco Bank में मास्क वितरण

Bargarh. आज लायंस क्लब बरगढ़ रोशनी की तरफ से Uco Bank में जाकर वहां के सभी बैंक स्टाफ एवंग बैंक में आने वाले सभी ग्राहकों को फ्री मास्क दिया गया । यह मास्क रोशनी क्लब की सदस्या अपने घर मे खुद तैयार करती है ।

और अब तक इन्होंने करीबन 10 हजार से ऊपर मास्क वितरण कर चुका है । यहाँ उपस्थित इस क्लब की लायन guider लायन बिनोद अग्रवाल जी ने बताया कि इस कोरोना जैसे महामारी में सबसे ज्यादा ज़रुरत Mask का है , जो लोग अभी भी इस चीज को गहराई से समझ नही पा रहे है ,इसलिए रोशनी क्लब की मेंबर्स ने यह नेक कार्य की सुरुवात की , और कमसेकम 20000 तक मास्क बॉटने का लक्ष्य भी रखा है ।

आज इस कार्यक्रम में President Ln Smita Agrawal एवंग Coming President Rekha Agrawal जी मौजूद थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *