मदसरा मुफ्ता उल उलूम नाला की मेजबानी में पढ़ी जायेगी सामूहिक नमाज
कुर्बानी के लिए महताब रोड में लगा बकरों का हाट
राउरकेला। शहर में शांति व सौहादर्पूर्ण माहौल में त्याग व समर्पन का मुस्लिमों का पर्व बकरीद यानी ईद उल अजहा संपन्न कराने के लिए प्लांट साइट थाने में इंटीग्रेशन फोरम, मस्जिद कमेटी तथा मुस्लिम समुदाय के प्रमुख लोगों की बैठक हुई। इसमें सोमवार को ईदगाह मैदान समेत मस्जिदों में बकरीद के नमाज के समय तथा कानून व्यवस्था से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई तथा सभी समुदाय के लोगों से इसमें सहयोग का अनुरोध किया गया। इसमें प्लांट साइट थाने में डीएसपी ज्योतिमर्यी भोक्ता, थाना अधिकारी अनिल प्रधान, सुदर्शन पंडा की मौजूद थे।

मस्जिदों व ईदगाह मैदान में नमाज के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। नमाज के बाद लोग घरों में बकरों की कुर्बानी देंगे। सोमवार को सुबह सवा आठ बजे महताब रोड ईदगाह मैदान में मदसरा मुफ्ता उल उलूम नाला रोड की ओर नमाज पढ़ाया जाएगा। जामा मस्जिद राउरकेला में सुबह 8।30 एवं 9 बजे व साढे दस बजे,नाला रोड मस्जिद में सुबह 9 तथा 9।30 बजे नमाज होगा। इसी तरह मालगोदाम मस्जिद, कोयल बैंक पानपोष मस्जिद, सेक्टर-15 में बकरीद की नमाज पढ़ी जाएगी। बैठक में इंटीग्रेशन फोरम के ज्ञांस उद्दीन, सोनाकर नायक, देवव्रत बिहारी, मकसूद आलम, हाजी अब्दुल्ला, मो। जाफर, अब्दुल कासिक, एजाज अख्तर, मो. समीम, मो. खालिद, मो. अफरोज, मो। इमाम, आयूब खान आदि उपस्थित थे।सोमवार को ईद उल अजहा के नमाज के लिए जहां मदसरा मुफ्ता उल उलूम नाला रोड की ओर से नमाजियों के लिए सभी व्यवस्था की गयी, वहीं नगर निगम की ओर से ईदगाह मैदान की साफ सफाई की गयी और बारिस से यहां पानी जम से यहां पर बालू डाला गया।बकरीद पर पंरपरा के अनुरूप बड़ी दादात में बकरों की कुर्बानी दी जायेगी। इसके लिए पिछले सप्ताहभर से महताब रोड में बकरों का हाट लग रहा है। रविवार की शाम बकरों की खरीदारी के लिए भारी भीड़ जुटी और पांच हजार से 25 हजार तक में सैकड़ों बकरे कुर्बानी के लिए खरीदे गये। शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए मुस्लिम बहुल इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं।
