Recent Posts

January 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित की मातृकार्यशाला

Maternity school organized at Saraswati Vidya Mandir

कांटाबांजी । सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कांटाबांजी में शिशु वाटिका विभाग द्वारा मातृकार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य श्रीमती स्मृतिधारा महापात्र थी । इस अवसर पर विद्यालय परिचालना कमेटी के सभापति राम चंद्र साहू, सचिव ब्रज श्याम गुरु, उपसभापति श्रीमती सुषमा  महानंद, संयुक्त सचिव शुभेन्द्र कुमार माहंती, कोषाध्यक्ष कुंज बिहारी बेहरा, समिति सदस्य सुधीर बेहरा और कमेटी के पूर्व सचिव दुखी श्याम राय उपस्थित थे । कार्यक्रम में शिशु वाटिका प्रमुख श्रीमती संगीता राय ने अतिथियों का परिचय प्रदान किया ।

Maternity school organized at Saraswati Vidya Mandir

आचार्या श्रीमती संगीता पंडा ने कार्यक्रम के महत्व को बताते हुए अपना वक्तव्य प्रदान किया । स्कूल के प्रधानाचार्य श्यामसुंदर महापात्र  के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम में शिशु प्रारंभ और शिशु बोध के आचार्य और आचार्याओ द्वारा विभिन्न प्रायोगिक कलांश प्रस्तुत किए गए । इस अवसर पर आचार्या पूणिर्मा खमारी के द्वारा रचित तथा आचार्य सुजु बगर्ति के द्वारा निर्देशित नृत्य अभिनय परिबा दरबार विद्यालय के आचार्य, आचार्याओ, बालभारती, कन्या भारती के छात्रों द्वारा मंचित किया गया । इस कार्यक्रम में शिशु वाटिका विभाग की शताधिक माताएं उपस्थित रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *