Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मेयर देवेंद्र यादव ने दी साहू समाज को एक और सौग़ात, खुर्सीपार में बनेगा साहू समाज का भवन

1 min read

भिलाई। भिलाई नगर विधायक व महापौर देवेंद्र यादव ने साहू समाज को एक और नई सौग़ात दिए है। खुर्सीपार में साहू समाज का नया भवन बनाया जाएगा।
क्षेत्रीय साहू मित्र सभा खुर्सीपार में सामाजिक भवन का भूमि पूजन किया गया। जिसका मुख्य अतिथि देवेंद्र यादव विधायक एवं महापौर भिलाई नगर रहे। कार्यक्रम में मेयर देवेंद्र यादव ने सबसे पहले भक्त माता कर्मा की पूजा अर्चना की और प्रणाम कर सब के सुख शांति और हित की कामना की। मेयर देवेंद्र यादव ने कहा कि साहू समाज के आर्शीवाद और प्रेम हमेंशा मुझे मिलता रहा है। हम समाज के हमेशा आभारी रहेंगे। समाज के बिना हम कुछ भी नहीं है। समाज को जोड़ने और सशक्त बनाने के लिए, समाजिक कार्यक्रम आदि जब भी समाज ने हमें सेवा करने का अवसर प्रदान किया। तब-तब हमने अपने पूरी निष्ठा और इमानदारी से काम किया। आज यहां आप सभी प्रभुत्वजनों के हाथों से मंच और शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर निर्माण पूरा किया जाएगा।

समाज के लोगों से मैं मिलते रहता हूं। कुछ समय पहले आप सब ने मुझे एक जिम्मेदारी दी थी जिसे पूरा करने का प्रयास कर रहा हूं। इसके अलावा साहू समाज सेक्टर 5 भवन में चैन फैंसिंग, मंच आदि का कार्य पूरा किया गया है। सेक्टर 2, सेक्टर 6 में जल्द ही निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। इसके अलाव सेक्टर 6 साहू समाज के लिए अलग से मंच व शेड निर्माण किया जाएगा। जिसका रविवार को ही भूमिपूजन किया गया। मेयर देवेंद्र यादव ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है जो मैं समाज के कुछ काम आ सका।

अध्यक्षता मुन्ना लाल साहू उपाध्यक्ष साहू मित्र सभा भिलाई नगर कार्यक्रम का संचालन परदेशी राम साहू सचिव खुर्सीपार ने किया। मुन्ना लाल साहू ने वार्ड 35 में स्थित पार्क का जीर्णोधार कर पार्क का नाम मां कर्मा के नाम रखने की मांग किया गया। जिसका समाज के सभी पदाधिकारी एव स्वजाति बंधुओं ने ताली बजा कर समर्थन किया।

कार्यक्रम में सत्यवती साहू प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस कमेटी छ.ग.श्रीमती मंजूषा साहू उपाध्यक्ष सा.मि.स.,अरुण साहू संयो.अधिकारी कर्मचारी प्रको वैशाख राम साहू प्रचार सचिव सा.मि. स. बलीराम साहू अध्यक्ष क्षे. सा. मि. स. खुर्सीपार श्रीमती तीजन साहू, हीरा राम साहू,विष्णु साहू, हरिश चंद साहू, देवधर साहू, देवधर साहू, राजेश साहू,सुमेर सिंह साहू, हीरा लाल साहू, संतोष साहू, बीसे साहू,कोदूराम साहू भूलेश्वर
साहू छगन साहू, भरत साहू, सुरेंद्र साहू, बोधी राम साहू, श्रीमती देवकुंवर साहू श्रीमती सावित्री साहू,राम लाल साहू आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *