Recent Posts

January 24, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मायुमं विकास ने किया दशहरा सेवा शिविर का आयोजन

Mayum Vikas organized Dussehra Seva Camp

कांटाबांजी। मारवाड़ी युवा मंच कांटाबांजी विकास शाखा द्वारा दशहरा पर्व पर माँ भगवती के विसर्जन यात्रा का एक सेवा शिविर लगाकर स्वागत किया गया। इस सेवा शिविर में श्रद्धालुओं को पकौड़े, जूस पानी आदि बांटे गए।शिविर में विधायक सन्तोष सिंग सलूजा भी पहुंचे और कार्यकर्ताओं का हौंसला बढाया।इस अवसर पर असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक में रावण के छोटे पुतलों का भी सांकेतिक दहन किया गया।

Mayum Vikas organized Dussehra Seva Camp

मारवाडी युवा मंच विकास  के युवा मयंक जैन, बजरंग जिंदल, राजेश अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, दीपक जैन,बंटू जैन, सचिन जिंदल, कैलाश जैन, विकाश जैन, नवनीत अग्रवाल, रजत अग्रवाल, सुमित जैन, कमल अग्रवाल, अखिल अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, आनंद मोटे, मयंक मित्तल, अमन अग्रवाल,दीपक अग्रवाल , आकाश सिंघल, अर्पण जैन, आजाद बंसल, पीयूष जिंदल आदि इस मौके पर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *