Recent Posts

December 18, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मायुम विकास ने आयोजित किया एक्यूप्रेशर, वाइब्रेशन और सुजोक शिविर

Mayum Vikas organized the Acupressure, Vibration and Suzak Camp

कांटाबांजी। मारवाड़ी युवा मंच कांटाबांजी विकास शाखा द्वारा स्थानीय हरी भवन में आयोजित छह दिवसीय एक्यूप्रेशर ,वाइब्रेशन एवं सुजोक चिकित्सा शिविर का आज उद्घाटन हुआ।

Mayum Vikas organized the Acupressure, Vibration and Suzak Camp

यह शिविर 12 जुलाई से 17 जुलाई तक चलेगा। इस चिकित्सा शिविर में हाई बीपी, मानसिक तनाव, पुराने गठिया दर्द ,जोड़ों के दर्द, सर दर्द ,सर्वाइकल, कब्ज गैस ,गर्दन दर्द,आदि का इलाज प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा जोधपुर के श्री एक्यूप्रेशर एवं ट्रीटमेंट संस्थान द्वारा किया जाएगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में लायंस पब्लिक स्कूल के संस्थापक चेयरमैन देवानंद अग्रवाल उपस्थित थे। अन्य मंचासीनों में मारवाड़ी युवा मंच विकास शाखा के अध्यक्ष मनीष जैन, सचिव निखिल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीपक जैन,केम्प संयोजक अनूप जैन थे। कार्यक्रम का संचालन राजेश हीरा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *