Recent Posts

January 12, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पेरिस से अंतरराष्ट्रीय साइकिल रेस जीत कर लौटे युवाओं का मायुमं ने किया स्वागत

Mayum welcomed the returned youth

राउरेकला। पेरिस से अंतर्राष्टीय साइकिल रेस जीत कर लौटे युवाओं का मायुमं ने स्वागत किया और राउरकेला राइडर्स के युवाओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मारवाड़ी युवा मंच राउरकेला शाखा द्वारा राउरकेला  के पांच साइकलिस्ट का राउरकेला रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया ।

Mayum welcomed the returned youth

ज्ञात हो की राउरकेला के पांच युवा उद्यमी अभिषेक बंसल , राकेश अग्रवाल , कुशल अग्रवाल , कुणाल रौले , अंकुश आहूजा ने पेरिस में 1220 किलोमीटर साइकिल रेस ं भाग लिया, जिसमे 90 घंटो में ये दुरी तय करनी होती है, े  लगातार अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओ में सफलता से इन युवाओं से राउरकेला का नाम विश्व पटल पर रोशन हो रहा है, इससे पहले इन्होने वियतनाम में एवं लन्दन एडिन्बुर्ग लन्दन छएछ 2017 में भी सफलता पूर्वक अपनी भागीदारी दर्ज करवाई े।इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच से  अध्यक्ष प्रतीक क्याल , उपाध्यक्ष अनूप मोदी, उपाध्यक्ष राजेश शर्मा , सचिव रविकांत शर्मा , सह कोषाध्यक्ष अंकित अग्रवाल , रुपेश अग्रवाल , अनृत जैन के अलावा अन्य मंच के सदस्य उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *