महापौर एजाज ढेबर सहित आधा दर्जन हाईप्रोफाइल कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई
1 min readसुबह 7 बजे से राजधानी में 200 से ज्यादा आयकर के अधिकारी छापे में शामिल
मनीष शर्मा,8085657778
रायपुर,राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर आ रही है। इनकम टैक्स विभाग ने यहां कई हाई प्रोफाइल लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की है। इनमें महापौर एजाज ढेबर, आईएएस अनिल टुटेजा, शराब कारोबारी पप्पु भाटिया, गुरूचरण सिंह होरा, कमलेश जैन के शामिल हैं।
महापौर एजाज ढेबर के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की है। छापेमारी सुबह करीब 7 बजे से शुरू हुई जो देर रात या दो से तीन दिनों तक जारी रह सकती है। जानकारी के मुताबिक शराब कारोबारी पप्पू भाटिया, होटल कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा, सहित प्रापर्टी डीलर के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।
कमाल की बात ये है कि छत्तीसगढ़ के नामचीन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की खबर को पूरी तरह से गुप्त रखा गया है। यहां तक कि लोकल पुलिस तक को खबर नहीं दी गयी, इस पूरी कार्रवाई में सीआरपीएफ को शामिल किया गया है।
प्रदेश के करीब 30 से ज्यादा ठिकानों पर अलग-अलग टीमों की कार्रवाई चल रही है। भोपाल में इनकम टैक्स के अफसरों ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी थी कि छत्तीसगढ़ के 200 से ज्यादा ऐसे लोग है, जिन्होने बड़े-बड़े ट्रांजेक्शन किये हैं, जो संदिग्ध हैं। इन लोगों ने इनकम टैक्स के नियमों की अवहेलना की है, अगर ये टैक्स जमा नहीं किया जाता है, तो निश्चित ही सभी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।