Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शिविर में 17 दिव्यांगों का मेडिकल सर्टिफिकेट बनाया गया

1 min read
  • उमेश उर्फ गोलू वर्मा, गरियाबंद – पिपरछेड़ी कला

यशवंत कुमार यादव युवा कांग्रेस ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष गरियाबंद व नूतन मरकाम पंच+ग्राम अध्यक्ष युवा कांग्रेस मोंहदा व चुन्नू यादव ग्राम अध्यक्ष युवा कांग्रेस धवलपुर इन तीनों के कडी मेहनत और अर्थक प्रयास के बाद दिव्यांग शिविर दिनांक 22/1/2021 समय 10:00 बजे ग्राम पंचायत आमामोरा विकासखंड गरियाबंद में किया गया।

09/10/2020 को ग्राम पंचायत आमामोरा और ओड का दौरा किया था उस दौरान गांव वाले ने बताया कि इस गांव में 24 दिव्यांग है जिसके मेडिकल साटिफिकट नहीं बने हैं। उसके बाद दिनांक 11/11/2020 को युवा कांग्रेस ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष गरियाबंद-यशवंत कुमार यादव, युवा कांग्रेस ग्राम अध्यक्ष मोहदा नुतन मरकाम, युवा कांग्रेस ग्राम अध्यक्ष धवलपुर चुन्नु यादव, युवा कांग्रेस ग्राम अध्यक्ष ओड विष्णु यादव, ने जिला चिकित्सा अधिकारी को अवगत कराया जिसके बाद 22/01/2021 को ग्राम पंचायत आमामोरा में दिव्यांग शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।

शिविर में 17 दिव्यांगों का मेडिकल सर्टिफिकेट बनाया गया जिससे प्रमुख रूप से जिला पंचायत सभापति श्री मति लोकेश्वरी नेताम ,जनपद सदस्य श्री मति चंदा बारले जी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *