चिटफंड में फंसे निवेशकों की धन वापसी को लेकर 30 जुलाई को प्रदेशभर में होंगे बैठक पर बैठक, 2015 में सीएम भूपेश बघेल ने किया था समर्थन
- चिटफंड में फंसे निवेशकों की धन वापसी को लेकर प्रदेश अध्यक्ष गगन कुंभकार ने छ. ग. अभिकर्ता उपभोक्ता सेवा संघ का प्रदेशभर में जिला स्तरीय बैठक
- गोलू कैवर्त, बलौदाबाजार
चिटफंड कम्पनियों में छ. ग. के निवेशकों के करोड़ों रुपए फंसे हुए है जिस रूपए वापसी के लिए छ. ग. अभिकर्ता उपभोक्ता सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष गगन कुंभकार के नेतृत्व में 2015 से लगातार सासन को आवेदन ज्ञापन धरना आंदोलन किए हैं। पूर्व बीजेपी शासन काल में संघ की ओर से किए धरना आंदोलन में कांग्रेस पीसीसी अध्यक्ष रहे मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल ने उपस्थित होकर पुरजोर से समर्थन भी किए थे।भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार ने अभिकर्ता पर हुए एफआईआर वापस लिए व चिटफंड कम्पनियों में फंसे निवेशकों की धन वापसी हेतु , 02 अगस्त से 06 अगस्त तक जिला कार्यलय में निवेशकों को आवेदन जमा करने की आदेश, गृह समान्य विभाग व पुलिस मुख्यालय द्वारा छ ग के पुलिस अधीक्षक को आदेश जारी किए हैं, जिस आदेश के परिपालन में छ ग अभिकर्ता उपभोक्ता सेवा संघ ने प्रदेश अध्यक्ष गगन कुंभकार ने सभी जिला में संघ की बैठक आहूत किए हैं। जिस बैठक में संघ के पदाधिकारी, सदस्य व कम्पनी में फंसे निवेशकों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने की अपील किए है।
छ. ग. अभिकर्ता उपभोक्ता सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री गगन कुंभकार ने सभी जिला के जिला अध्यक्षों को कल 30 जुलाई 2021 को अपने अपने जिला में बैठक रख कर शासन के निर्देश को हर निवेशक तक पहुंचने के लिए कहा है, ताकि सभी निवेशक अपने जिला कलेक्टर कार्यालय में अपने धन वापसी हेतु आवेदन जमा कर सके। सभी जिला में बैठक करने हेतु उक्त छ. ग.अभिकर्ता उपभोक्ता सेवा संघ के उक्त पदाधिकारी को न्युक्त किए है, जिनसे सम्बन्धित जिला के निवेशक/एजेंट सम्पर्क कर अधिक जानकारी लेकर बैठक में शामिल हो सके व धन वापसी के लिए जिला कलेक्टर में आवेदन किया जा सके।
संघ के प्रदेश महासचिव नंद कुमार निषाद जिला अध्यक्ष गणेश राम साहू को महासमुन्द, प्रदेश सचिव ईश्वर पटेल, राजेश सारथी धमतरी, कोषाध्यक्ष सुंदर लाल साहू, संरक्षक भिखु राम साहू,प्रदेश सदस्य डोमन साहू रायपुर, महिला प्रदेश अध्यक्ष बेला तेलाम,जिला अध्यक्ष सरजू नाग दंतेवाड़ा, जिला अध्यक्ष वेट्टी देवा उपाध्यक्ष राजेश मझी,राम धर कश्यप सुकमा, जिला अध्यक्ष सुरेश अग्नपल्ली, उपाध्यक्ष सुरेश वार्गेम बीजापुर, मुकेश देवांगन, धनाजू मरकाम, महेंद्र साहू कोंडागांव,जिला अध्यक्ष खेदी लाल कश्यप,उपाध्यक्ष अर्जुन कश्यप जगदलपुर, जिला अध्यक्ष अंगद साहू बालोद, विक्रम साहू कवर्धा, पंच राम कंवर, परमानंद पटेल कोरबा, धीरेंद्र साहू बेमेतरा, जिला अध्यक्ष अजहर चौधरी, संकर यादव शिवकुमार रजवाड़े अंबिकापुर,जिला अध्यक्ष निर्भय विश्वकर्मा, मधु चौहान के के ओहदार जसपुर, जिला अध्यक्ष नुरहसन अली सचिव राजेश प्रसाद गुप्ता बलरामपुर, जिला अध्यक्ष अमरजीत रजवाड़े सूरजपुर, जिला अध्यक्ष सरोज पाठक, सोहन वर्मा बलोदाबजार, जिला अध्यक्ष फलेंद साहू गरियाबंद, जिला अध्यक्ष याद राम साहू राजनादगांव, जिला अध्यक्ष रिसी नरायन पटेल, प्रदेश मीडिया प्रभारी भूपेंद्र पटेल रायगढ़,प्रदेश सदस्य कृष्णा निषाद, जिला अध्यक्ष राकेश मंडावी कांकेर, चोवा सिंग राजपूत, जिला सचिव तुलसी साहू,मुंगेली ,प्रदेश सदस्य अनिल चंद्रा, जिला अध्यक्ष खगेश्वर वैष्णव जांजगीर चापा,जिला अध्यक्ष अनिक कुमार साहू कोरिया, छ. ग.अभिकर्ता उपभोक्ता सेवा संघ की बैठक कर सासन के निर्देश के बारे में निवेशकों को धन वापसी हेतु आवेदन जिला कलेक्टर में जमा करने के लिए जनकारी देंगे। उक्त जानकारी संघ के महासचिव नंद कुमार निषाद छ. ग.अभिकर्ता उपभोक्ता सेवा संघ ने दी।