Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कांग्रेस नेता संजय ने बांध निर्माण के लिए मंत्री रविन्द्र चैबे से की मुलाकात, मिला आश्वासन

Meeting with Minister Ravindra Chabe for dam construction

मैनपुर। बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे एवं जनपद सदस्य संजय नेताम के नेतृत्व में क्षेत्र के ग्रामीणों में गुरूवार को राजधानी रायपुर पहुंचकर छत्तीसगढ़ सरकार के कृषि एंव जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चैबे को ज्ञापन सौंपकर मांग किया कि मैनपुर क्षेत्र के बहुचर्चित सलफ जलाशय बांध का निर्माण कार्य को पुरा किया जाये, जिस पर कृषि व जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चैबे ने जल्द ही कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

Meeting with Minister Ravindra Chabe for dam construction

वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय नेताम ने बताया कि आज कृषि एंव जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चैबे को आवेदन देकर सलफ जलाशय बांध एवं डुमरबहारा के पोरेल बांध निर्माण की मांग किया गया है जिस पर मंत्री चैबे ने जल्द ही कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। श्री नेताम ने बताया कि मैनपुर से लगे फुलझर के दो पहाड़ियों को जोड़कर सन 1980 में सलफ जलाशय बांध का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था। लगभग 80 प्रतिशत कार्य बांध निर्माण का कार्य पुरा हो चुका है, लेकिन वन विभाग द्वारा लगाये गये आपित्त के बाद निर्माण कार्य सन 1988 से बंद है जबकि सलफ जलाशय बांध के निर्माण मैनपुर क्षेत्र के लगभग चार हजार हेक्टेयर खेतों के सिंचाई होगी और क्षेत्र के किसानों की तकदीर बदलेगी मैनपुर क्षेत्र की जनता लगातार सलफ जलाशय बांध निर्माण को लेकर कई बार आदोलन तक कर चुके है। उन्होंने इस बांध निर्माण कि मांग किया है साथ ही डुमरबहारा पोरेल बांध निर्माण की मांग भी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *