कांग्रेस नेता संजय ने बांध निर्माण के लिए मंत्री रविन्द्र चैबे से की मुलाकात, मिला आश्वासन
मैनपुर। बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे एवं जनपद सदस्य संजय नेताम के नेतृत्व में क्षेत्र के ग्रामीणों में गुरूवार को राजधानी रायपुर पहुंचकर छत्तीसगढ़ सरकार के कृषि एंव जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चैबे को ज्ञापन सौंपकर मांग किया कि मैनपुर क्षेत्र के बहुचर्चित सलफ जलाशय बांध का निर्माण कार्य को पुरा किया जाये, जिस पर कृषि व जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चैबे ने जल्द ही कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय नेताम ने बताया कि आज कृषि एंव जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चैबे को आवेदन देकर सलफ जलाशय बांध एवं डुमरबहारा के पोरेल बांध निर्माण की मांग किया गया है जिस पर मंत्री चैबे ने जल्द ही कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। श्री नेताम ने बताया कि मैनपुर से लगे फुलझर के दो पहाड़ियों को जोड़कर सन 1980 में सलफ जलाशय बांध का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था। लगभग 80 प्रतिशत कार्य बांध निर्माण का कार्य पुरा हो चुका है, लेकिन वन विभाग द्वारा लगाये गये आपित्त के बाद निर्माण कार्य सन 1988 से बंद है जबकि सलफ जलाशय बांध के निर्माण मैनपुर क्षेत्र के लगभग चार हजार हेक्टेयर खेतों के सिंचाई होगी और क्षेत्र के किसानों की तकदीर बदलेगी मैनपुर क्षेत्र की जनता लगातार सलफ जलाशय बांध निर्माण को लेकर कई बार आदोलन तक कर चुके है। उन्होंने इस बांध निर्माण कि मांग किया है साथ ही डुमरबहारा पोरेल बांध निर्माण की मांग भी किया है।