Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

प्रेम साय टेकाम और अनिला भेड़िया से मुलाकात कर हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन , पुल और सड़क निर्माण की मांग

1 min read
  • उमेश उर्फ गोलू वर्मा, गरियाबंद पिपरछेड़ी कला

शुक्रवार को युवा कांग्रेस ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष गरियाबंद-यशवंत कुमार यादव, युवा ग्राम अध्यक्ष+पंच मोहदा नुतन मरकाम, युवा ग्राम सचिव मोहदा उमेश यादव,युवा ग्राम अध्यक्ष धवलपुर+ सोसल मीडिया जिला संयोजक गरियाबंद – चुन्नू यादव, युवा ग्राम अध्यक्ष मरदाकला बलिराम नेताम, इत्यादि युवा कांग्रेस के लोग -माननीय श्री- प्रेमसाय सिंह टेकाम स्कूल शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ से सौजन्य मुलाकात किया गया जिसमें मंत्री महोदय जी से ग्राम पंचायत धवलपुर में हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन निर्माण की मांग किया है।

माननीया महिला एवं बाल विकास मंत्री छत्तीसगढ़ श्री मति अनिला भेड़िया जी से सौजन्य मुलाकात किया गया जिसमें – ग्राम पंचायत मोहदा के आश्रित पारा अडार में नया आंगनबाड़ी केंद्र खोलने और ग्राम पंचायत आमामोरा में नया आंगनबाड़ी केंद्र खोलने के लिए मांग किया गया है।

माननीय स्वास्थ्य मंत्री एवं ग्रामीण पंचायत- एवं विकास मंत्री छत्तीसगढ़ मा,श्री टी एस सिंह देव जी से मांग किया गया जिसमें- ग्राम पंचायत ओड में उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन व महिला नर्स मांग किया गया है। बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा के अंतर्गत धवलपुर क्षेत्र के विकास कि गति को तेज करने विषयंक जिसमें 1, ग्राम पंचायत धवलपुर में मुरलीधर यादव घर से मेन रोड तक सी सी रोड निर्माण मांग, निषाद समाजिक समुदायिक भवन,आमापारा में रंगमंच, टिकरापारा में राजेश यादव घर से कृष्णा यादव घर तक सी सी रोड मांग किया गया है। 2 ग्राम पंचायत मोहदा के नयापारा में रंगारंग और आश्रित पारा खुर्शीडीह में रंगारंग मांग किया गया है। 3 ग्राम पंचायत घटौद के आश्रित ग्राम पारागांव में गुलाब घर से राष्ट्रीय मार्ग तक सी सी रोड , आश्रित ग्राम कामेपुर के कोदोकछार नाला में पुल निर्माण मांग किया गया है।

4 ग्राम पंचायत बेगरपाला के कोसुमनाला में पुल निर्माण मांग किया गया है। 5 ग्राम पंचायत मरदाकला में कसाजरी नाला में पुल निर्माण एवं आश्रित ग्राम कारीडोगरी के आवलाजरी नाला में पुल निर्माण मांग किया गया है। 6 ग्राम पंचायत आमामोरा में रंगारंग कि मांग किया गया है। माननीय लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मंत्री छत्तीसगढ़ से ग्राम पंचायत घटौद में नया पानी टंकी की मांग किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *